गुरुग्राम साइबर सिटी को भाजपा सरकार ने कचरा सिटी बना दिया- कैप्टन अजय
गुरुग्राम साइबर सिटी को भाजपा सरकार ने कचरा सिटी बना दिया- कैप्टन अजय
सीएम खट्टर को अब साढ़े चार साल बाद गुरुग्राम की याद आई
निगम कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर की सैलरी काट केवल खाना पूर्ति की गई
मोदी द्वारा देश में तानाशाही करते हुए लोकतंत्र का गला घोट जा रहा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 24 दिसंबर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने संडे को गांव सरहोल, भोंडसी और बसई का दौरा किया। यहां पहुंचने पर उनका पगड़ी बांधकर और फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा गुरुग्राम जैसी साइबर सिटी को भाजपा सरकार ने कचरा सिटी बना कर रख दिया है। पूरे शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अब साढ़े चार साल बाद गुरुग्राम की याद आई है, मुख्यमंत्री ने भी केवल खानापूर्ति की है निगम कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर की सैलरी काटकर। यदि अधिकारियों की सैलरी काटने से कचरा साफ हो जाता तो मुख्यमंत्री अब तक कहां सोए हुए थे। इसके अलावा गुड़गांव की सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग बनी, न यूनिवर्सिटी बनी, न खेड़की दौला टोल हटाया गया, न मेट्रो का विस्तार हुआ। भाजपा सरकार केवल धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करती है।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में तानाशाही करते हुए लोकतंत्र का गला घोट जा रहा है। जनता के प्रतिनिधि जो संसद में जनता के हकों की बातों को रखते हैं उनको संसद से निलंबित करना जनता का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 141 सांसदों को निलंबित कर दिया है और अब मन चाहे बिल पास करने लग गए हैं जिनमें से एक बिल मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हटाना भी शामिल है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा विपक्ष के 141 सांसदों को तो मोदी जी ने निलंबित कर दिया लेकिन देश का नाम रोशन करने वाली होनहार पहलवान बेटी साक्षी मलिक को प्रताड़ित करने वाले बृजभूषण आज भी अपनी कुर्सी पर कायम हैं। मजबूरी में साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेना पड़ा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक तरफ बोलते हैं कि देश में केवल 4 जातियाँ हैं जिनमें महिला, युवा, किसान और गरीब हैं जबकि दूसरी तरफ देश में महिलाओं को ही न्याय नहीं मिल रहा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े 9 साल में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की सौगात प्रदेशवासियों के नाम की है। आज के समय में गरीब, व्यापारी, कर्मचारी, जवान, किसान सभी मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं। गुड़गांव शहर में सिविर ओवरफ्लो हो रहे हैं, पीने का पानी नहीं मिल रहा, बिजली के कट लग रहे हैं, जाम की समस्या आम हो चुकी है वही नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। मौजूदा सरकार से हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। पंकज डावर ने दावा किया जनता अब कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनाएगी। इस मौके पर उनके साथ महेश कटारिया, धर्मबीर कटारिया, मीनू शर्मा, मनोज, मुकेश सिंगला, रवि राज इत्यादि मौजूद रहे।
Comments are closed.