गुरुग्राम- आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने जल संरक्षण परियोजना बूँद का शुभारंभ किया
गुरुग्राम- आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने जल संरक्षण परियोजना बूँद का शुभारंभ किया
CSR परियोजना बूँद का अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सहयोग से किया गया शुभारंभ
हॉस्पिटल की CSR चेयरपर्सन शालिनी कंवर ने की कार्यक्रम में शिरकत
तिगरा गांव के सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण कर किया परियोजना का शुभारंभ
15 नए वर्षा जल संचयन गड्ढों का निर्माण और 30 मौजूदा गड्ढो के रखरखाव की है कवायद
Chief Editor Yogesh Jangar
गुरुग्राम के जाने माने निजी अस्पताल आर्टिमिस बूंद (एक जल संरक्षण पहल) का शुभारंभ अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज लिमिटेड और CSR चेयरपर्सन,शालिनी कंवर, निदेशक – द्वारा सरकारी मिडिल स्कूल, तिगरा, गुरुग्राम से किया गया। इस कार्यक्रम में शालिनी कंवर ने पौधरोपण भी किया गया। शालिनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जल को संचयन करने के लिए उन्होंने बून्द नाम की एक परियोजना शुरू की है जिसके तहत बारिश के पानी संचयन कर पानी की बर्बादी को रोका जा सके। शालिनी ने बताया कि वह सिंगापुर में रहती हैं और 2018 से सामाजिक कार्य करती आ रही हैं। शालिनी की माने तो सिंगापुर की सरकार वहां के पर्यावरण के लिए बहुत कुछ करती हैं लेकिन भारत मे ऐसा नही होता देख उन्हें काफी तकलीफ होती है तो ऐसे में वह पर्यावरण के लिए काम कर रही हैं साथ ही वह ग्रीन बेल्ट्स मेंटेन करने का भी काम कर रही हैं। भविष्य की योजनाओं को लेकर शालिनी ने बताया कि वह सोलर एनर्जी को लेकर बहुत उत्साहित हैं और वह इस पार काम कर रही हैं और उनकी योजना है कि जल्द ही सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जाएं ताकि बच्चो को बिजली की सुविधा मिल सके। दरअसल वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत इस परियोजना के तहत, गुरुग्राम क्षेत्र में 15 नए वर्षा जल संचयन गड्ढों का निर्माण और 30 मौजूदा गड्ढों का रखरखाव किया जाएगा। इस प्रयास का उद्देश्य भूजल स्तर को सुधारना, जल संरक्षण को बढ़ावा देना और समुदायों व छात्रों के बीच जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, समुदाय के सदस्य, CSR स्वयंसेवक और अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिससे सामूहिक सहभागिता की भावना और मजबूत हुई।