Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरूग्राम ने हासिल की 24वीं रैंकिंग

19

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरूग्राम ने हासिल की 24वीं रैंकिंग
– केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट
– गुरूग्राम को गोल्ड श्रेणी में प्रेरक दौड़ सम्मान-2021 से भी नवाजा गया
– गारबेज फ्री सिटी के रूप में गुरूग्राम को मिली 3 स्टार रेटिंग
– सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज-2021 अवार्ड भी हासिल किया गुरूग्राम ने
– केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रदान किए अवार्ड
– गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने गुरूग्राम वासियों के सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम, केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें गुरूग्राम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता रैंकिंग में 24वां स्थान हासिल किया। मंत्रालय द्वारा गुरूग्राम को गोल्ड श्रेणी में प्रेरक दौड़ सम्मान-2021 भी प्रदान किया गया है।

शनिवार को केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूग्राम की अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरीओम अत्री तथा पूर्व संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार को अवार्ड प्रदान किए।

स्वच्छ सर्वेक्षण में गुरूग्राम लगातार कर रहा बेहतर प्रदर्शन
– वर्ष 2016 में 73 शहरों में गुरूग्राम की स्वच्छता
रैंकिंग37वीं
– वर्ष 2017 में 434 शहरों में गुरूग्राम की स्वच्छता रैंकिंग 112वीं
– वर्ष 2018 में 434 शहरों में गुरूग्राम की स्वच्छता रैंकिंग 105वीं
– वर्ष 2019 में 425 शहरों में गुरूग्राम की स्वच्छता रैंकिंग 83वीं
– वर्ष 2020 में 425 शहरों में गुरूग्राम की स्वच्छता रैंकिंग 62वीं
– वर्ष 2021 में 425 शहरों में गुरूग्राम की स्वच्छता रैंकिंग 24वीं

गारबेज फ्री सिटी में 3 स्टार रैंकिंग : स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत मंत्रालय द्वारा विभिन्न शहरों की सर्वे की गई तथा गुरूग्राम को गारबेज फ्री सिटी में 3 स्टार रैंकिंग प्रदान की गई। इस श्रेणी में भी गुरूग्राम ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया तथा रैंकिंग हासिल की।
सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज-2021 : सीवरेज सफाई को मैनहॉल से मशीन हॉल की तरफ ले जाने के लिए केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज-2021 में गुरूग्राम ने निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए सफाई मित्र चैलेंज-2021 अवार्ड भी हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।

गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021, गारबेज फ्री सिटी, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड तथा गोल्ड श्रेणी में प्रेरक दौड़ सम्मान-2021 के लिए सभी गुरूग्राम वासियों को बधाई दी तथा सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग एवं योगदान से गुरूग्राम स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा तथा बेहतर रैंकिंग हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहें। कचरे को हमेशा अलग-अलग करें तथा इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। कचरा केवल कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। होम कंपोस्टिंग को अपनाएं तथा कचरे के 3 आर सिद्धांतों अर्थात रिड्यूज, रियूज व रिसाइकल का पालन करें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading