दिवंगत गायक मूसेवाला के घर पहुंचे गुरदास मान
दिवंगत गायक मूसेवाला के घर पहुंचे गुरदास मान
🟠 पंजाबी गायक गुरदास मान दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ वहां लगी सिद्धू की फोटो को चूमा बल्कि उसे सैल्यूट भी किया। उन्होंने सिद्धू के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। गुरदास मान ने बलकौर सिंह और माता चरण कौर के साथ दुख साझा किया। मान ने कहा कि सिद्धू ने एक बार मुलाकात के दौरान घर आने और खाना खाने का निमंत्रण दिया था। इस वादे को निभाने के लिए वहां उनके घर पहुंचे हैं। इसके बाद वह सिद्धू की समाधि को भी देखने पहुंचे ▪️ 🟠 पंजाबी गायक गुरदास मान दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ वहां लगी सिद्धू की फोटो को चूमा बल्कि उसे सैल्यूट भी किया। उन्होंने सिद्धू के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। गुरदास मान ने बलकौर सिंह और माता चरण कौर के साथ दुख साझा किया। मान ने कहा कि सिद्धू ने एक बार मुलाकात के दौरान घर आने और खाना खाने का निमंत्रण दिया था। इस वादे को निभाने के लिए वहां उनके घर पहुंचे हैं। इसके बाद वह सिद्धू की समाधि को भी देखने पहुंचे ▪️
Comments are closed.