1 साल में बनकर तैयार होगा, गुजरात और जोधपुर रेफर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू:1 साल में बनकर तैयार होगा, गुजरात और जोधपुर रेफर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
जैसलमेर। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद ऐसी दिखेगी।
जैसलमेर के बहु प्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो चुका है। 159 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज से मेडिकल फैसिलिटी में पिछड़े जिले में बेहतर मेडिकल फैसिलिटी मिलनी शुरू हो जाएगी। जैसलमेर-रामगढ़ रोड़ पर शहर से करीब 3 किमी की दूरी पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो चुका है। करीब 400 बेड के मेडिकल कॉलेज में हर तरह की सुविधा होने के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टर व रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जवाहिर हॉस्पिटल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ रवीन्द्र सांखला ने बताया कि जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद मेडिकल फैसिलिटी बेहतरीन हो जाएगी और जैसलमेर से जोधपुर या गुजरात रेफर सिस्टम खत्म हो जाएगा।
बड़ाबाग-रामगढ़ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज की साइट।
बड़ाबाग-रामगढ़ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज की साइट।
मेडिकल कॉलेज बनने से मिलेगी राहत
जैसलमेर जिले में हाईटेक मॉडर्न सुविधाओं से सुसज्जित मेडिकल कॉलेज होने के बाद यहां के लोगों की कई समस्याएं खत्म हो जाएगी। गौरतलब है कि छोटी मोटी बीमारी में रेफर करने का सिस्टम यहां बना हुआ है। करीब 400 बेड के मेडिकल कॉलेज में हर तरह की सुविधा होने के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद रहेंगे। वर्तमान में सामान्य एक्सीडेंट में घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया जाता है। हड्डी रोग से जुड़े मरीज डीसा व उससे भी घातक बीमारी वाले मरीज अहमदाबाद इलाज करवाने जाते है। कॉलेज खुलने के बाद जैसलमेर का सरकारी हॉस्पिटल वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
4 साल बाद शुरू हुआ काम
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के लिए 159 करोड़ रुपए का बजट मंजूर है। डॉ रवीन्द्र सांखला ने बताया कि 1 साल में भवन बनकर तैयार होना है। कॉलेज भवन बनने के बाद पहले साल में स्टूडेंट्स को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू होगी। दरअसल मेडिकल कॉलेज भवन के तीन बार टेंडर निरस्त हो गए थे। चौथी बार टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदार ने शर्तों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई। हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अब आरएसआरडीसी ने भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। फर्म को वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद काम शुरू कर दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज की साइट पर शुरू हुआ काम।
मेडिकल कॉलेज की साइट पर शुरू हुआ काम।
159 करोड़ से बन रहा मेडिकल कॉलेज
कॉलेज भवन पर 95 करोड़ व हॉस्पिटल पर 64 कराेड़ होंगे खर्च मेडिकल कॉलेज के लिए 150 बीघा जमीन आवंटित हो रखी है। दो फेज में मेडिकल कॉलेज बनेगा। पहले फेज में कॉलेज बनना है। जिस पर 95 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं दूसरे फेज में हॉस्पिटल बनेगा। जिस पर 64 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले फेज में कॉलेज के तहत एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल, प्रिंसिपल रेजिडेंस, स्टाफ क्वार्टर, स्पोर्ट्स ब्लॉक, गेस्ट हाउस, ओपन एयर थियेटर, रेजिडेंट हॉस्टल व प्ले ग्राउंड आदि बनेंगे। दूसरे फेज में अस्पताल बनेगा। जहां जवाहिर हॉस्पिटल शिफ्ट हो जाएगा।
Comments are closed.