Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीबीएसई टर्म-2 एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी, हॉल टिकट अगले हफ्ते ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे अपलोड

27

CBSE Term 2 Exams 2022: सीबीएसई टर्म-2 एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी, हॉल टिकट अगले हफ्ते ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे अपलोड🎖️🎖️👇

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। इस एग्जाम में 10वीं और 12वीं के कुल 34 लाख छात्र शामिल होने वाले हैं। वहीं बोर्ड ने परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए रोल नंबर अगले सप्ताह रिलीज हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CBSE TERM board 2 admit card 2022 अगले सप्ताह तक रिलीज किए जा सकते हैं। हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.cbse.gov.in/ पर अपलोड किए जाएंगे।

सीबीएसई टर्म-2 एग्जाम के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

सीबीएसई ने टर्म- 2 की परीक्षा में इस बार एक कक्षा में 18 छात्रों को एग्जाम में बैठने की अनुमति दी है।
परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को मास्क जरूरी तौर पर पहनना होगा।
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 दो घंटे की होगी। इसके अनुसार, एग्जाम 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
छात्रों को एग्जाम सेंटर पर सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। एग्जाम सेंटर में प्रवेश सुबह 10:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में छात्र को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
छात्रों को क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट सुबह 10:00 बजे वितरित की जाएगी, ताकि वे आंसर शीट को ध्यान से भर सकें और क्वेश्चन पेपर भी देख सकें। छात्र को 20 मिनट पढ़ने का समय दिया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading