Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पुलिस प्रजेंसस डे पर एक्टिव रही जीआरपी पटौदी पुलिस

8

पुलिस प्रजेंसस डे पर एक्टिव रही जीआरपी पटौदी पुलिस

पटौदी स्टेशन पर चला जीआरपी का सघन जांच अभियान

मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेंस बनाने सहित दी अन्य हिदायत

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
  24 मार्च बुधवार को पुलिस प्रजेंसस डे के मौके पर जीआरपी पटौदी पुलिस पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दी । इस मौके पर पटौदी जीआरपी चैकी प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जीआरपी स्टाफ के द्वारा पटौदी रेलवे स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान भी चलाया गया । वही पटौदी स्टेशन पर ठहरने वाली विभिन्न ट्रेनों से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों पर भी विशेष नजर रखी गई ।

इसी मौके पर पटौदी रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर पर टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए आने वाले लोगों को कोरोना कोविड-19 महामारी को देखते हुए मास्क पहनने , सोशल डिस्टेंस बनाने की सख्त हिदायत भी दी गई । वही रेलवे स्टेशन परिसर में आवागमन करने वाले लोगों को आगाह किया गया कि मास्क पहने, हेलमेट पहने और सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने वाहनों को पार्किंग स्थान पर ही खड़ा करें । तय स्थान पर वाहन खड़े नहीं करने पर चालान भी किए जाएंगे और वाहन भी जब किए जा सकते हैं । इस मौके पर पटौदी जीआरपी स्टाफ के नरेश कुमार, राजकुमार ,मोहन कुमार, सुलेमान ,सुरेंद्र कुमार ,सुनीता सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे ।

पटौदी जीआरपी चैकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस प्रजेंसस डे विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इसलिए मनाया जा रहा है कि सभी पुलिस कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्य और ड्यूटी का इमानदारी से निर्वहन करें तथा हर समय चैकन्ना रहे । जिससे कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए परेशानी नहीं हो । इस एक्सरसाइज का एक ही मकसद है कि पुलिस कर्मचारी हर समय चैकन्ना और एक्टिव रहें । पुलिस का मुख्य काम आम लोगों का विश्वास जीतते हुए मित्रवत व्यवहार करना है । जिससे कि आम लोगों के बीच में पुलिस की छवि का सकारात्मक संदेश जाए। उन्होंने स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों का भी आह्वान किया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई दे तो सबसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दी जाए या फिर स्टेशन मास्टर को भी इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading