ग्रेटर नोएडा वेस्ट लोहे से भरा ट्रक एक मूर्ति गोल चक्कर के पास पलटा, हेल्पर की मौत –
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : लोहे से भरा ट्रक एक मूर्ति गोल चक्कर के पास पलटा, हेल्पर की मौत –
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक पर सेंटरिंग के पाइपों से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से अन्दर बैठे हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बीच सड़क पर ट्रक पलटने से ट्रैफिक काफी स्लो हो गया और जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिचालक के शव को बाहर निकाला और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की तलाश कर रही है। यह दुर्घटना कोतवाली बिसरख थाना क्षेत्र की है।
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह सेंटरिंग के पाइपों से भरा एक ट्रक एक मूर्ति गोल चक्कर से गौर सिटी की तरफ जा रहा था तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर वहीं पर पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में भरे पाइप सड़क पर बिखर गए। वहीं ट्रक के अंदर मौजूद हेल्पर की दबकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हेल्पर के शव को बाहर निकाला जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मृतक की पहचान शिवा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल है। शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सड़क पर लगा जाम
सुबह करीब 7 बजे का वक्त होने के कारण चार मूर्ति चौक से बड़ी संख्या में वाहन गुजर रहे थे। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। इस समय स्कूल बस के अलावा ऑफिस जाने के लिए कार और ऑटो से निकले लोग भी होते हैं। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया। इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया।
Comments are closed.