आधी रात को गोलियों की आवाज से गूंजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, खौफ पैदा करने वाले अपराधी को पुलिस ने मारी गोली –
आधी रात को गोलियों की आवाज से गूंजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, खौफ पैदा करने वाले अपराधी को पुलिस ने मारी गोली –
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : थाना बिसरख और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। इस बदमाश के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार की देर रात को पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली शातिर अपराधी के पैर में लगी। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
कहां पर हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि एटीएस गोल चक्कर पर टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर एक शातिर किस्म का बदमाश आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने बदमाश को रोकने का इशारा किया, लेकिन अपराधी ने रुकने के बजाय बाइक की स्पीड तेज कर दिया। बदमाश हिन्डन पुल की तरफ भागने लगा। इस दौरान बदमाश की बाइक फिसल गई। बाइक से गिरते ही बदमाश ने गोली चलाना शुरु कर दिया, लेकिन बदमाश और पुलिस के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग अपराधी के पैर में गोली लग गई।
अपराधी के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक बरामद की है। बदमाश की पहचान 24 वर्षीय अनीश के रूप में हुई है। अनीश अपने साथी फिरोज और अनीश के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लूट की वारदात को अंजाम देता है। अनीश के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज है। जांच में पता चला है कि अनीश काफी शातिर अपराधी है।
Comments are closed.