ग्रेटर नोएडा 12 साल की बच्ची बोली- पुलिस अंकल जल्दी आओ, मम्मी-पापा बहुत गुस्से में हैं
ग्रेटर नोएडा 12 साल की बच्ची बोली- पुलिस अंकल जल्दी आओ, मम्मी-पापा बहुत गुस्से में हैं –
ग्रेटर नोएडा : कहते हैं कि बच्चों में भगवान का रूप होता है। कभी-कभी ऐसा रूप देखने को भी मिल जाता है। ग्रेटर नोएडा में एक दंपति के बीच विवाद हो रहा था। बच्ची को महसूस हुआ कि अगर मामला शांत नहीं करवाया गया तो विवाद और ज्यादा बढ़ जाएगा। बच्ची ने फिर ऐसा कदम उठाया, इसके बाद सभी लोग बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। घटना के बाद बच्ची की मां ने अपनी लाडली को गले से लगा लिया।
सास पर टिप्पणी करने से हुआ विवाद
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सेक्टर में रहने वाले व्यक्ति ने अपने घर पर अपनी सास के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद व्यक्ति की पत्नी आग बबूला हो गई और अपनी मां के ऊपर की गई टिप्पणी पर विवाद करने लगी। विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया। घर में चिल्लाने की तेज-तेज आवाज आ रही थी। यह सब उनकी 12 साल की बच्ची देख रही थी। बच्ची को महसूस हुआ कि अगर मामला शांत नहीं करवाया गया तो और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
बच्ची ने कहा- मैंने पुलिस अंकल को बुलाया
बच्ची इतनी बड़ी भी नहीं थी कि वह अपने माता-पिता का यह मामला शांत करवा सके। इसके बाद उसने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर दिया। कॉल करने के कुछ मिनट बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घरवाले हैरान थे कि मामले की जानकारी किसने पुलिस को दी। फिर मन में यह ख्याल आया कि पड़ोसियों ने जानकारी दी होगी, लेकिन बच्ची ने खुद बताया कि मैंने पुलिस अंकल को बुलाया है, मुझे डर लग रहा था।
पुलिस ने दोनों मियां-बीवी का गुस्सा शांत करवाया
पुलिस वालों ने बच्ची के डर को देखकर दोनों दंपति को थाने लेकर आ गई। बीटा दो कोतवाली में भी मियां-बीवी के बीच खूब ड्रामेबाजी हुई, लेकिन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने समझाने का खूब प्रयास किया। महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाना और पुरुष पुलिसकर्मियों ने शांत पुरुष को करवाया। पुलिस वालों ने यह भी कहा कि आपके इस डर की वजह से बच्ची डरी हुई है। पुलिस वालों ने बेहद सराहनीय कार्य किया है, दोनों में समझौता हो गया और छोड़ दिया गया। अब चर्चा है कि बच्ची की जागरूकता की वजह से विवाद ज्यादा नहीं बढ़ पाया।
Comments are closed.