Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राजपथ से वापिस गांव लौटने पर छात्र योगेश का भव्य स्वागत

33

राजपथ से वापिस गांव लौटने पर छात्र योगेश का भव्य स्वागत

26 जनवरी को राजपथ पर परेड में शामिल हो दी तिरंगे को सलामी

एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र को ग्रामींणों ने पलको पर बैठाया

ग्रामींण युवा ने बाइक पर सवार हो की युवा योगेश की अगुवाई

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
छोटे पर्दे अर्थात टीवी कार्यक्रम में जब भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन राजपथ पर विशेष रुप से युवा छात्र वर्ग को परेड में कदमताल करते हुए अनगिनत बच्चे और युवा देखते हैं, स्वभाविक है उनके मन में भी यह विचार आता होगा कि क्या कभी हमें भी राजपथ पर कदमताल करते तिरंगे झंडे को सलामी देने का मौका मिलेगा । ऐसा लगन, परिश्रम, और समर्पण से ही संभव है । चलते तो सभी हैं, लेकिन चाल वही जिस पर चलने के लिए युवा वर्ग को प्रेरणा मिलती रहे।

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं में हरियाणा से 6 युवा छात्र-छात्राआों का कदमताल के लिए चयन किया गया । इसमें पटौदी क्षेत्र के गांव गांव मिलकपुर का रहने वाला मीरपुर यूनिवर्सिटी का छात्र योगेश चौधरी भी शामिल रहा । करीब 1 महीने तक घर से दूर रहकर विभिन्न स्थानों पर कठिन ट्रेनिंग में हर कसौटी पर खरा उतरने के बाद 26 जनवरी को राजपथ पर पहुंच कर गांव मिलकपुर ,पटौदी क्षेत्र, हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया । गणतंत्र दिवस समारोह के पूरे कैंप के समापन के उपरांत पैतृक गांव मिलकपुर लौटने पर युवा छात्र योगेश चौधरी का ग्रामीण युवाओं सहित महिलाओं और पुरुषों ने यादगार स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल ताशों के साथ छात्र की अगवानी की।

मिलकपुर गांव के निवासी जीतराम चौधरी के पुत्र योगेश चौधरी इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी रेवाड़ी में छात्र है। इन दिनों वह राष्ट्रीय सेवा योजना  के कैडेट हैं। योगेश ने 1 जनवरी 2022 से 31जनवरी तक राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस  परेड शिविर,नई दिल्ली में सराहनीय रूप से भाग लिया। उनके पराक्रम को देखते हुए 31जनवरी सोमवार को परेड शिविर नई दिल्ली में उन्हें युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रमाण पत्र और पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्मानित होने के बाद योगेश चौधरी अपने पैतृक गांव मिलकपुर पहुंचे तो परिवारजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया।

इस दौरान सैकडो युवाओ द्वारा तिरगां रैली निकाली गयी व उन्हें ढोल ताशों के साथ फूल माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने गांव जिले मे प्रदेश का नाम रोशन करने पर योगेश को बधाई देते हुए गांव के युवाओं को भी ऐसे ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मदनलाल पूर्व सरपंच, मास्टर दलिप सिंह, मंजीत धनखड़, काशी पंडित, उमेद सिंह, महेंद्र सिंह, कर्मबीर, जीतराम, जोतराम, ईश्वर सिंह, कप्तान, बादाम सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading