हनुमान महोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली
हनुमान महोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली
संगठित समाज सुरक्षित और संस्कारित होता है
सभी संगठित होंगे तभी भारत देश तरक्की करेगा
जहां भी भगवान राम की कथा वही पर हनु मान फतह सिंह उजाला
पटौदी । हनुमान महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा गुरूवार को भव्य रथ शौभा यात्रा का आयोजन किया गया । फर्रुखनगर के वार्ड तीन स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी रामदूत हनुमान मंदिर से मुख्यअतिथि नीरू शर्मा पूर्व नगर पार्षद द्वारा भगवान राम का जय घोष के साथ किया । मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा नीरू शर्मा का स्वागत किया गया । हनुमान जन्मोत्सव पर पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में हिस्सा लिया ।
इस मौके पर नीरू शर्मा ने क्षेत्रवासियों को हनुमान महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि संगठित समाज सुरक्षित व संस्कारी होता है I भगवान राम भक्त हनुमान से हम सभी को सच्ची प्रभू भक्ति और कृपा प्राप्त होती है । जहां भगवान राम की कथा और गुणगान होता है, वहां कहा हनुमान स्वयं खिंचे चले आते है । भगवान हनुमान अजर अमर है , जो भी व्यक्ति हनुमान जी की सच्चे मन से अराधना करते है , उनके जीवन में कभी संकट नही आते है । उन्होने कहा कि सभी संगठित होंगे तो देश तरक्की करेगा और देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहारों को मिल जुलकर मनाना चाहिए। गुरूवार को पूरा शहर जय श्री राम व हनुमान के जयकारों से गुंजाए मान रहा । जगह जगह मंदिरों में भंडारे और संर्कीतन , रामायण पाठ का आयोजन किया गया । श्रद्धालुओं ने हनुमान की प्रतिमा के समक्ष विधिवत रूप से पूज़ा अर्चना करके परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी । इस मौके पर एडवोकेट जोली जोलानिया, एडवोकेट सम्मेद जैन, दीपक गोयल, समाजसेवी राधे श्याम सैनी, बिटटू सैनी, राव बलजीत सिहं, लाल चंद सैनी, रमेश गर्ग, रोहित, नोनू, रीषभ, पवन, योगी, योगी सैनी, सन्नी, राहुल, कपिल तायल, मुकेश, पारूल, संदीप शर्मा, बीरू यादव खेडा आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.