22 को हेली मंडी में भव्य आतिशबाजी और दिव्य राम शोभा यात्रा
22 को हेली मंडी में भव्य आतिशबाजी और दिव्य राम शोभा यात्रा
पुरानी अनाज मंडी परिसर में होगा भगवान राम का गुणगान
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद मैं घर घर भगवा झंडे
फतह सिंह उजाला
पटौदी 16 जनवरी । जैसे-जैसे 22 जनवरी सोमवार का दिन नजदीक आता जा रहा है । इस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम के गर्भगृह में विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर भव्य और दिव्या कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारी की जा रही है।
इस खास मौके 22 जनवरी सोमवार को यादगार बनाने के लिए पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अधिकांश गांवों और पटौदी, हेली मंडी, जाटोली, टोडापुर के अधिकांश घरों मंदिरों पर भगवान राम के चित्र युक्त और अयोध्या में निर्मित राम मंदिर वाले भगवा झंडा शीत लहर में फहराते हुए देखे जा सकते हैं। 22 जनवरी सोमवार को पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के पुराने अनाज मंडी हेली मंडी के मध्य शिव मंदिर परिसर में भगवान राम का गुणगान करने के लिए देश के विख्यात भजन गायक आमंत्रित किए गए हैं ।यह आयोजन श्री श्याम बाल सेवा मंडल हेली मंडी और श्री बाबा हरदेव रामलीला क्लब हेली मंडी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।
इस संबंध में आयोजन कमेटी के ही प्रवक्ता के मुताबिक 22 जनवरी को एक शाम श्री राम के नाम के आयोजन के मौके पर दोपहर 2:00 बजे से भगवान श्री राम और प्रभु इच्छा तक विख्यात भजन गायक नीतू अरोड़ा और अमन वशिष्ट के द्वारा भगवान राम के भजन प्रस्तुत किए जाएंगे । इसी मौके पर भगवान राम की संपूर्ण नगर में रंगीन भव्य आतिशबाजी के बीच दिव्य शोभा यात्रा निकलते हुए नगर परिक्रमा करवाई जाएगी। इसके साथ ही भगवान राम के भजन और गुणगान सुनने के लिए पहुंचने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रसाद विशेष रूप से वितरित किया जाएगा । इस दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के प्रत्येक व्यक्ति में यहां तक की महिलाओं बुजुर्गो बच्चों ने एक अलग ही भक्ति भाव और उत्साह देखने के लिए मिल रहा है ।
Comments are closed.