गुरूग्राम में 22-23 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन
अंत में श्री शीतला माता मंदिर पर दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा
अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की रहेगी भागेदारी
जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में मनाया जाएगा गीता महोत्सव
फतह सिंह उजाला गुरूग्राम, 15 दिसंबर। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्थानीय जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार परिसर में हर साल की तरह इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 22 और 23 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा विभिन्न्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। एनआईसी सभागार में सहायक श्रम आयुक्त कुशल कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इस बैठक दो दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाए जाने के लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। सहायक श्रम आयुक्त कुशल कटारिया ने कहा कि 22 दिसंबर को सुबह दस बजे सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद सभागार परिसर में यज्ञ-हवन के साथ गीता महोत्सव की शुरूआत होगी। उसके बाद प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रदर्शनी में सरकारी विभागों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से स्टालें लगाई जाएंगी। इन स्टालों पर विभागों की योजनाओं की देने के अलावा आयुष व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाया जाएगा तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहनस्वरूप बिक्री के लिए रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को गुरूग्राम जिला की शिक्षण संस्थाओं व स्कूलों में ठीक दोपहर 12 बजे गीता का अष्टïादश श्लोकी पाठ होगा, जिसमें गीता के हर अध्याय से लिए गए 18 मंत्रों का सामूहिक उच्चारण किया जाएगा। ये मंत्रोच्चारण पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि 23 दिसंबर शनिवार को दोपहर दो बजे बैंड बाजे के साथ गीता जी की मनोहारी शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। जिसमें नगर की कीर्तन मंडलियां व लोक कलाकार शामिल होंगे। इस शोभा यात्रा में संस्थाओं तथा विभागों की आकर्षक झांकियां साथ-साथ चलेंगी। गीता भवन से शुरू होकर इस यात्रा का समापन शाम चार बजे तक जिला परिषद सभागार में किया जाएगा।
एएलसी कुशल कटारिया ने शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम में सहयोग करनेे के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर की शाम को पारितोषिक वितरण व सांस्कृतिक संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। अंत में श्री शीतला माता मंदिर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, एसीपी सुरेश कुमार, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया, बीके भीम, डा. प्रिया शर्मा, डा. मंजू, शीतला माता मंदिर ट्रस्ट से यज्ञदत्त शर्मा, पंकज, पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.