Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नशामुक्ति के संदेश के साथ भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन

0 3

नशामुक्ति के संदेश के साथ भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन

खिलाड़ी, युवाओं , स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के द्वारा किया गया शुभारंभ

जनप्रतिनिधियों के द्वारा युवाओं को खेल अपनाने का दिया गया संदेश

राव नरबीर सिंह ने कहा, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल श्रेष्ठ माध्यम

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम, 31 अगस्त। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर संडे को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में नशामुक्ति के संदेश के साथ एक भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सुबह 7:30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38 से शुरू हुई, जिसमें खिलाड़ियों, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साइकिल यात्रा का शुभारंभ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी तथा गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पूर्व उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि “शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम है।” उन्होंने “फिट इंडिया, पैन इंडिया” का नारा दोहराते हुए कहा कि खेलों को अपनाने से न केवल व्यक्तिगत जीवन में सुधार होगा, बल्कि समाज भी स्वस्थ बनेगा। राव ने कहा कि देश की कुल आबादी का केवल 2% हिस्सा होने के बावजूद हरियाणा के खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाते हैं, जो हरियाणावासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और बेहतर सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं।

नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश की तरक्की निश्चित 

कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि “हर नागरिक को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल मैदान में अवश्य बिताना चाहिए। अगर शरीर स्वस्थ रहेगा, तो नागरिक स्वस्थ रहेंगे और नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश की तरक्की निश्चित है। अंत में उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने, स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई।गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2036 के ओलंपिक में भारत पदक तालिका में सबसे ऊँचे पायदान पर पहुँचे। इसके लिए अभी से तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के प्रत्येक जिले में खेल सुविधाओं को निरंतर सुदृढ़ कर रहे हैं। विधायक ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ, क्योंकि खेल हमें स्वस्थ रखते हैं और हमें नशे जैसी बुराइयों से भी दूर करते हैं।

सभी युवा अपने जीवन में खेलों को अपनाएं

कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को जीवन में खेलों को अपनाना चाहिए, क्योंकि खेल अनुशासन, मेहनत और एकजुटता का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं के सामने नशा एक बड़ी चुनौती है। यदि हम खेल को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें तो हम न केवल शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे, बल्कि नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रहेंगे। कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार, अतिरिक्त  निगम आयुक्त रविन्द्र यादव, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading