सावन के चौथे सोमवार भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती, दिन भर होगा
सावन के चौथे सोमवार भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती, दिन भर होगा
जलाभिषेक
महाकालेश्वर मंदिर में सवान महिने के चौथे सोमवार भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन किया गया. राजाधिराज भगवान महाकाल की भस्म आरती हुई, जिसमें देशभर के श्रद्धालु शामिल हुए. आज दिन भर भगवान महाकाल का जलाभिषेक होगा. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे स्थान पर विराजित भगवान महाकालेश्वर की सावन महिने के चौथे सोमवार भस्म आरती से आराधना की शुरुआत हुई. भगवान महाकाल के कपाट खुलने के बाद सबसे पहले पंडित और पुरोहितों द्वारा भगवान को जल चढ़ाया गया, जिसके बाद उनकी विधि विधान से पूजा की गई. भस्म आरती से पहले भगवान महाकाल को दूध, दही, शहद, शक्कर और फलों के रस से स्नान कराया गया. इसके बाद भगवान महाकाल का भांग, सूखे मेवे, अबीर, गुलाल और चंदन आदि से श्रृंगार किया गया. इसके बाद भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती हुई. सावन के सोमवार को खुल जाते हैं जल्दी कपाट दोसा से भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे रोहित ने बताया कि सावन महिने में भगवान महाकाल के दर्शन का विशेष महत्व है. वो पिछले कई सालों से सावन में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. आज चौथे सोमवार उन्हें भस्म आरती में शामिल होने का अवसर मिला, वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सावन महिने के प्रति सोमवार भगवान महाकाल के पट रात 2:30 बजे खुल जाते हैं. संदीप सोनी ने बताया कि आम दिनों में भस्म आरती का समय भी थोड़ा परिवर्तित हो जाता है. उन्होंने बताया कि काफी वर्षों से यही परंपरा चली आ रही है. सावन महिने के प्रति सोमवार भस्म आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करते हैं.
Comments are closed.