राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भाजपा युवा नेता गगन गोयल की थपथपाई पीठ
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भाजपा युवा नेता गगन गोयल की थपथपाई पीठ
-कोरोना महामारी की दूसरी लहर में किए अनुकरणीय कार्य
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। कोरोना महामारी में समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने पर समाजसेवी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा गगन गोयल को यहां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया। मंच से जब गगन गोयल द्वारा की गई समाजसेवा के कशीदे पढ़े गए तो राज्यपाल ने उन्हें इस काम के लिए शाबासी दी और भविष्य में ऐसे ही सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया।
गुरुग्राम के वार्ड-18 से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा गगन गोयल ना केवल खुद, बल्कि अपनी पत्नी आशा गोयल को भी अपने साथ समाजसेवा में जोड़कर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने निरंतर कार्य किये। कोरोना की जांच के लिए कई बार शिविर लगवाए और हजारों लोगों की कोरोना जांच करवाकर उन्हें कोरोना से बचाव करने में अहम भूमिका निभाई। कोरोना महामारी के बीच में ही जब कोरोना रोधी टीका बना तो टीकाकरण में भी गोयल दंपत्ति की भूमिका अनुकरणीय रही। लोगों को घरों से बुला-बुलाकर उन्होंने टीके लगवाए, ताकि हर कोई सुरक्षित रह सके। अब तक भी वे कोरोना टीकाकरण में लगे रहे हैं।
गगन गोयल का कहना है कि समाज में महिलाओं को बराबरी का हक देना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए वे दोनों मिलकर लोगों की सेवा करते हैं। कोरोना महामारी ने हम सबको यह अहसास करा दिया है कि हम जितनी जन सेवा कर सकते हैं, करें। क्योंकि यह समय लोगों के जीवन को बचाने का है। हम सबने खुद महसूस किया है कि कोरोना ने हमें, हमारे अपनों को कितना प्रभावित किया है। एक-दूसरे से मिलने को हम सब तरस गये। ऐसे में उन्होंने ठाना कि समाजसेवा करके इस महामारी से बचाव करना है। परिवारों में दुखों की जगह खुशियां बिखेरनी हैं। इसलिए उन्होंने कोरोना जांच से लेकर कोरोना टीकाकरण में सेवाएं दी हैं। वे चाहते हैं कि सब जन सुखी रहें और सब जनों का हित हो। उन्होंने कैनविन फाउंडेशन के साथ मिलकर भी कोरोना महामारी में काम किया। तीसरा काम ऑक्सीजन की सप्लाई का भी उन्होंने शुरू किया। लोगों का जीवन बचाने को ऑक्सीजन की मांग को पूरा करते हुए मरीजों को राहत पहुंचाई। उनकी इन सब सेवाओं को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गगन गोयल को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। गगन गोयल ने अपनी पत्नी आशा गोयल समेत राज्यपाल से सम्मानित हुए। राज्यपाल ने उन्हें समाजसेवा में भविष्य में भी ऐसे ही वे सेवा कार्यों में लगे रहें। समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनें।
Comments are closed.