लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करे सरकार : किरण चौधरी
लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करे सरकार : किरण चौधरी
अवैध खनन पर रोक ना लगने के कारण हादसे होने का लगाया आरोप
लीपापोती करने से बाज आये सरकार, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
भिवानी,, पूर्व केबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने तोशाम के डाडम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि सरकार ने पूर्व की घटनाओं से सबक नहीं लिया है और लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के चलते इन हादसों की पुनरावृत्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए अवैध खनन पर तुरंत प्रभावी ढंग से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि बार बार जान माल की हानि ना हो। उन्होंने कहा कि खनन से हजारों मजदूरों की आजीविका जुड़ी है। ऐसे में सरकार को माइनिंग प्लान के हिसाब से खनन किये जाने पर ध्यान देना चाहिए जिससे काम धंधे प्रभावित ना हों।
किरण चौधरी ने कहा कि हमने हाल ही हुए विधानसभा सत्र में जोरदार ढंग से इस मसले को उठाया था लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और एक के बाद एक हादसों में कई लोग असमय काल के ग्रास में समा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल में बड़े सफेदपोश शामिल हैं जिन्हें बेनकाब किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सरकारी संरक्षण में चल रहे अवैध खनन
ने प्राकृतिक स्वरूप को बिगाड़ कर रख दिया है। ना केवल सीमा से अधिक इलाके में खुदाई की जा रही है,बल्कि गहराई में कई गुणा ज्यादा होने से उपजाऊ जमीन का नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस गोरखधंधे पर सरकार रोक लगाए नहीं तो कांग्रेस सरकार बनने पर एक एक से हिसाब लिया जाएगा।
किरण चौधरी ने कहा कि तीन महीने पहले हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था और अब दो लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। सरकार की बेरूखी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रशासन ने इन दो मृतकों का ना केवल जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करवा दिया बल्कि एक मृतक का तो पोस्टमार्टम तक करवाने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि मौत का यह नंगा नाच सरकार के संरक्षण के बिना बिल्कुल संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार मुद्दे की गंभीरता को समझे और अवैध खनन माफिया पर रोक लगाए ताकि और अधिक हानि से बचा जा सके।
Comments are closed.