Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पाले की मार से किसान बेहाल किसानों को तुरंत मुआवजा दे सरकार: श्रुति चौधरी

20

पाले की मार से किसान बेहाल किसानों को तुरंत मुआवजा दे सरकार: श्रुति चौधरी

  • कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान

TheLiveindia

चरखी दादरी, ! पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने राज्य सरकार से अविलंब स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग करते हुए पाले की मार से बेहाल किसानों को तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
वे सोमवार को जिले के गांव सांकरोड में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि पाले से फसल और सब्जियों पर व्यापक असर पड़ा है। जिले के कई इलाकों में तो किसानों को भारी फसली नुकसान होने की सूचना मिल रही है। राज्य सरकार स्पेशल गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा दे। अगर इस काम में ढिलाई बरती गई तो कांग्रेस किसी भी हद तक जाने गुरेज नहीं करेगी।
पूर्व सांसद ने भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार की कार्यशैली और नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मैं सांसद थी, तब किसानों के दर्द को समझते हुए बड़ी मेहनत करके मैंने पाले को प्राकृतिक आपदा की सूची में शामिल करवाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही पाले को प्राकृतिक आपदा से बाहर कर दिया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उस समय किसानों को पाले से खराब हुई फसल का 32 करोड़ रुपये मुआवजा दिलवाया था।
श्रुति चौधरी ने ग्रामीणों को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम जुड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 31 जनवरी से शुरू हो चुका है और दो महीने चलेगा। कांग्रेस पार्टी हर बूथ तक जाएगी और लोगों को केंद्र की भाजपा सरकार की कारगुजारियों, भ्रष्टाचार और जुमले बाजी के बारे में बताएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों से जनता परेशान हैं और अब जल्द से जल्द मुक्ति चाहती है। पूर्व सांसद ने आज गांव फौगाट, सांजरवास, रणकौली, बौंद खुर्द, ऊण, निमड़ी और मालकोष का दौरा किया और ग्रामीणों को संबोधित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अजीत फौगाट, दिलबाग निमडी,सुरेन्द्र परमार, रणधीर घिकाड़ा जगदीप सांगवान, सुशील धानक, अजीत भागवी, भूप कमोद, ताराचंद मिर्च, जीवन डोहका, विरेंद्र पप्पू, श्याम लाल पार्षद, अमित मिर्च, रामभक्त, सत्या लेघां, श्याम इंदौरा, अमित फतेहगढ़, धर्मबीर इंदौरा, अशोक, प्रमोद डोहकी, सुखबीर फौजी, प्रकाश सरपंच, राजेश बीडीसी ऊण, चंद्र प्रकाश एडवोकेट, प्रसन्नजीत आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading