लड़कियों को शिक्षित बनाने के लिए सरकार चला रही विशेष योजनाएं
बीपीएल परिवारों की लड़कियों को कालेज में मुफ्त पढ़ाया जा रहा
युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए रियायती दरों पर बैंक लोन
जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गांव मौजाबाद में नाटक प्रस्तुत कर दी जानकारी
फतह सिंह उजाला
पटौदी 19 जुलाई। जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को पटौदी उपमंडल के गांव मौजाबाद में ग्रामीणों के समक्ष नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों ने इस नाटक में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आम जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं का खुल कर बखान किया।
नुक्कड़ नाटक में कलाकार शिवानी यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। बीपीएल परिवारों की लड़कियों को कालेज में मुफ्त पढ़ाया जा रहा है। बसों में आने जाने के लिए छात्राओं को फ्री पास की सुविधा प्रदान की गई है। लड़कियों के उचित पालन-पोषण के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम चलाई गई है। जिसके अंतर्गत परिवार में जन्म लेने वाली कन्याओं के लिए 21 हजार रुपए की राशि एलआईसी में जमा करवाई जाती है, जो 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ब्याज सहित मिलती है।
मौजाबाद गांव के निवासियों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने बताया कि आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना के तहत हरियाणा सरकार पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान कर रही है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है। इसके अलावा सरकार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए रियायती दरों पर बैंकों से लोन दिलवा रही है। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए इस नाटक को ग्रामवासियों ने काफी सराहा।
Comments are closed.