सबके सर्वांगीण विकास को कटिबद्ध है सरकार: नवीन गोयल
सबके सर्वांगीण विकास को कटिबद्ध है सरकार: नवीन गोयल
-आमजन के हित में सरकार ने शुरू की हैं कई योजनाएं
-आंगनवाड़ी केंद्र के पुन: निर्माण को नवीन गोयल ने सीएम को भेजा पत्र
-फिरोजगांधी-1 कालोनी गुरुग्राम में है आंगनवाड़ी केंद्र
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने कहा कि आमजन के हित में और सबके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। सरकार ने प्रदेश में अनेक कल्याणकारी योजनाओं शुरू करके लोगों को राहत देने का काम किया है। भविष्य में भी जनहित के कार्यों, विकास को लेकर जनता का सहयोग लेते हुए निष्पक्षता के साथ काम किया जाएगा। यह बात उन्होंने यहां फिरोजगांधी कालोनी-1 में आंगनवाड़ी के सुधार को लेकर मांग पत्र देने के दौरान कही। बिना देरी किए उन्होंने मांग पत्र को सीएम, मंत्री व अधिकारियों को भेज दिया।
भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने कालोनी वासियों को आश्वासन दिया है कि सरकार इस पर सकारात्मक संज्ञान लेकर बच्चों के लिए यह आंगनवाड़ी केंद्र फिर से तैयार कराया जाएगा। उनके समक्ष फिरोजगांधी कालोनी-1 के लोगों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि यहां की आंगनवाड़ी खस्ताहाल है। चाहरदीवारी के साथ-साथ कमरे भी खंडहर हो चुके हैं। जो कि स्टाफ व बच्चों के लिए खतरा ही है। यहां का शौचालय भी इस्तेमाल करने लायक नहीं है। साथ ही सड़क निर्माण के कारण यह बिल्डिंग सड़क के मुकाबले काफी नीची पड़ गई है। बरसाती मौसम में यहां जलभराव हो जाता है। इसके साथ ही क्षेत्र में सफाई का व्यवस्था सही नहीं है। नवीन गोयल ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी इन समस्याओं का जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को भेजने के साथ उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त को भी भेजा है।
Comments are closed.