किसान के ट्यूबेल से 50 हजार रुपए का सामान चोरी
किसान के ट्यूबेल से 50 हजार रुपए का सामान चोरी
घटना गांव बावड़ा बांकीपुर मे किसान के खेत की
फतह सिंह उजाला
पटौदी । फर्रूखनगर थाना क्षेत्र के गांव बावडा बाकीपुर में बुधवार – गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक किसान के खेतों में बने कमरे का जंगला उखाड कर कृषि यंत्र , पानी की मोटर आदि समान चोरी करके फरार हो गए I पुलिस ने किसान की सूचना पर चोरी की घटनास्थल का मौका मुआयना करके जांच शुरू कर दी है । समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था । पुलिस को दिए ब्यान में सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू पुत्र तारा चन्द यादव ने बताया कि उसने गांव के नजदीक ही अपने खेतों में एक कमरा कृषि यंत्र आदि जरूरत का समान रखने के लिए बनाया हुआ है । बुधवार _ गुरूवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने खेत में बने कमरे का जंगला तोडकर कमरे में रखी ट्यूबैल की बडी मोटर, ट्रैकटर के टूल, लोहे की बेल, स्पेयर पार्ट, ट्रैक्टर का हुक, गैस का बडा सिलेंडर आदि करीब 50 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया है ।
Comments are closed.