NEET के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , देश में खुलने जा रहें हैं 6 मेडिकल कॉलेज
NEET के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , देश में खुलने जा रहें हैं 6 मेडिकल कॉलेज
🟠 NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले हैं । इसका ऐलान कर दिया गया है। साथ ही इन कॉलेजों में कुल 600 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। देश की नेशनल मेडिकल कमीशन ने 6 मेडिकल कॉलेजों को L OP दे दी है। बता दें कि इसके साथ ही MBBS की सीटें देश में बढ़ कर एक लाख से ज्यादा हो गई हैं। इन 6 कॉलेजों में से दो कॉलेज असम और 4 कॉलेज आंध्र प्रदेश में हैं। इसके अतिरिक्त असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को भी परमिशन दे दी गई है । NMC ने कुल 6 मेडिकल कॉलेजों को LOP प्रदान कर दी है। इस नए ऐलान के बाद देश में MBBS की सीटें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं
Comments are closed.