केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी
🟡 केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। उनके DA में जल्द वृद्धि की घोषणा केंद्र सरकार करने जा रही है। सरकार यह ऐलान होली से पहले कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक ये वृद्धि मौजूदा DA में चार अंक की वृद्धि होगी। होली से पहले केंद्र के इस फैसले को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। इस साल 8 मार्च को होली है। माना जा रहा है कि इससे पहले DA वृद्धि का ऐलान किया जा सकता है।वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी DA दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 4 प्रतिशत की और वृद्धि की जा सकती है। यानी DA की नई दर 42 प्रतिशत हो जाएगी। बता दें कि पिछली साल केंद्र सरकार ने 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता भी बढ़ाया था। इसे 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था। वहीं अब तक केंद्र ने कोरोना महामारी के दौरान फ्रीज DA के 18 माह के एरियर का भुगतान नहीं किया है। इस बार महंगाई भत्ते के साथ केंद्र पेंशनर्स के महंगाई को लेकर राहत देने पर भी निर्णय ले सकती है
Comments are closed.