हांगकांग से आई खुश खबरी , पूरी दुनिया में बांटेगा फ्री में पांच लाख टिकट
हांगकांग से आई खुश खबरी , पूरी दुनिया में बांटेगा फ्री में पांच लाख टिकट
दुनियां के हांगकांग प्रशासन ने दुनिया के अलग-अलग देशों के 5 लाख लोगों को मुफ्त हवाई टिकट देने का फैसला किया है। इसके लिए वहां की लोकल सरकार ने ‘हेलो हांगकांग’ कैंपेन की घोषणा की है। इन हवाई टिकटों पर आने वाले खर्चे का वहन वहां की सरकार करेगी। हांगकांग प्रशासन के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने इस बात की घोषणा की है। हांगकांग सरकार की यह पहल कोरोना महामारी की वजह से खत्म हो चुके पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए है। साथ ही, पिछले तीन सालों में हांगकांग की चरमराई अर्थव्यवस्था को भी इससे मदद मिलेगी।
2020 की शुरुआत में आई कोरोना महामारी की वजह से हांगकांग ही नहीं पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा था। हालांकि, भारत समेत कई देश इससे धीरे-धीरे उबर रहे हैं। वहीं, दक्षिण चीनी शहर हांगकांग अभी भी इससे उबर नहीं पाया है। कोरोना महामारी खत्म होने के बाद वहां के प्रशासन ने इसकी रीब्रांडिंग के लिए यह यह कैंपेन चलाने का फैसला किया है
Comments are closed.