सुनार समाज कल्याण समिति जिला गुरुग्राम ने अपना वार्षिक उत्सव
अग्रवाल धर्मशाला गुरुद्वारा रोड गुरुग्राम शहर मैं सुनार समाज कल्याण समिति जिला गुरुग्राम ने अपना वार्षिक उत्सव मनाया
इस उत्सव में मुख्य अतिथि माननीय कैलाश सोनी सांसद राज्यसभा एवं हरियाणा राज्य के विभिन्न स्थानों से सुनार समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जिसमें बहादुर सिंह वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ जोगिंदर सिंह वर्मा प्रधान स्वर्णकार संघ हरियाणा सुरेंद्र वर्मा एमडी परिना ग्रुप ईश्वर सिंह वर्मा एंडी हरियाणा इंडस्ट्रीज सज्जन सिंह रावत कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ अनिल वर्मा आईजी रिटायर राजेश वर्मा विशाल जैन ओमप्रकाश के पल संरक्षक अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद बालकिशन वर्मा उपाध्यक्ष भारतीय स्वर्णकार संघ रामअवतार शर्मा विकास चैन चंद्रपाल वर्मा प्रधान स्वर्णकार संघ अनिल वर्मा मुंबई ज्वेलर्स डॉ राजेश वर्मा इसके अतिरिक्त अन्य जिसमें लखीराम सोनी महेंद्रगढ़ मनमोहन सोनी रिटायर डी आर ओ भारत वर्मा झज्जर देवेंद्र सोनी पूर्व प्रधान स्वर्णकार परिषद प्रवीण वर्मा पूर्व प्रधान प्रेम वर्मा पूर्व प्रधान सुरेंद्र वर्मा प्रधान आदरणीय जवाहर सोनी रेवाड़ी सुरेंद्र जी रोहतक बीडी वर्मा बीटीएस प्रोजेक्ट आदि समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त सुनार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष आशीष वर्मा उपाध्यक्ष एसआर वर्मा महासचिव महावीर वर्मा संयुक्त सचिव बेबी सोनी ट्रेजर आर सीताराम वर्मा ऑडिटर दिलीप कुमार सोनी पीआरओ विजेंदर सिंह एजुकेटिव मेंबर्स मनीष सोनी नितिन सोनी एम पी सोनी एवं कप्तान सिंह दुली चंद आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका तैयार की इसके अतिरिक्त गुड़गांव शहर के समाज के व्यक्तियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी उपस्�
Comments are closed.