Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सोना फिर से गया 1 लाख के पार, अगर करना है निवेश तो जानें एक साल बाद क्या रह सकता है इसका रेट

4

नई दिल्ली: सोना फिर से गया 1 लाख के पार, अगर करना है निवेश तो जानें एक साल बाद क्या रह सकता है इसका रेट

नई दिल्ली: मध्य पूर्व में भारी तनाव के बीच सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल आयी है. इसकी कीमत एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को एक लाख रुपये के पार कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना करीब 2200 रुपये की भारी उछाल के साथ 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा था. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि जब इस वक्त सोना एक लाख रुपये के पार कर गया हो तो फिर अगले एक साल बाद इसका क्या भाव रह सकता है.

दरअसल, 22 अप्रैल को पहली बार सोना ऐतिहासिक 1 लाख रुपये की कीमत को पार किया था. उसके बाद ये दोबारा मौका है जब सोना एक लाख रुपये के ऊपर गया है. ऐसे में इसकी बेतहाशा भागती कीमतों वैश्विक हलचल को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है. पहले ट्रंप टैरिफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तहलका मचाया. इधर, यूक्रेन वॉर, इजरायल हमास जंग और अब ईरान पर इजरायल का हमला.

कहां पर जाएगा सोने का भाव:

दरअसल, सोने का लेकर निवेशकों के मन में एक अहम चीज ये होती है कि ये सबसे सुरक्षित निवेश है. इसलिए जब भी बाजार में उथल पुथल होता है तो निवेशक सोना की तरफ अपना रुख करते हैं. यही वजह है कि जब भी इसकी तेजी के साथ मांग बढ़ी है, उसी रफ्तार में सोना की कीमत सातवें आसमान पर पहुंची है. एक फैक्टर ये भी है कि हाल में अमेरिका की तरफ से महंगाई का जो आंकड़ा जारी किया गया, वो उम्मीद से कम है. ऐसे में ये कयासबाजी हो रही है कि फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. ऐसे में इतिहास गवाह है कि जब भी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की जाती है तो उसका सीधा असर डॉलर पर होता है. डॉलर की वैल्यू कमजोर होती है.

एक साल में और भगाने की उम्मीद:

ऐसा माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमत अभी और चढ़ेगी. अगर 12 महीने के रेट को लेकर बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि सोना करीब चार हजार डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. हालांकि, इसके लेकर अलग-अलग अनुमान लगाया जा रहा है. गोल्डमैन सैक्स की भविष्यवाणी है कि केन्द्रीय बैंकों की तरफ से की जा रही जबरदस्त खरीदारी की वजह से सोना अगले साल के आखिर तक सैतीस सौ डॉलर और 2026 के जून-जुलाई तक चार हजार डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading