बकरियां चुराने वाली गैंग का खुलासा, महिला सहित 3 गिरफ्तार
बकरियां चुराने वाली गैंग का खुलासा, महिला सहित 3 गिरफ्तार:बाड़े में से बकरियां टैक्सी में डाल चुराकर हुए थे फरार
बाड़मेर 08 मार्च शिव पुलिस ने मवेशियों को चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश। तीन गिरफ्तार।
बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने बकरियां चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिपोर्ट के 24 घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं बकरियां चुराने में उपयोग में ली गई थ्री व्हीलर टैक्सी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से बकरियां बरामद करने का प्रयास कर रही है।
दरअसल, माताजी की भाखरी, रातड़ी (भीयाड़) निवासी बाबूलाल पुत्र मेघाराम ने 6 मार्च को शिव थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 24 फरवरी को बाड़े में चार बकरियां बांधी हुई थी। देर रात को बाड़े का गेट खोलकर बाड़े से चार बकरियां उठाकर थ्री व्हीलर टैक्सी में डालकर चुराकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक शिव थानाधिकारी रामप्रतापसिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भीयाड़ हरीराम मय पुलिस जाब्ता टीम बनाई गई। 7 मार्च यानी आज मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक थ्री व्हीलर टैक्सी में 2 युवक व एक युवती फलसूंड की तरफ जा रहे है जो बकरियां चोरी करने वाले हो सकते है। इस पर टीम ने टैक्सी का पीछा किया।
संदिग्ध सुनील पुरी पुत्र किशनपुरी निवासी बाछड़ाऊ धोरीमन्ना, सवाईराम पुत्र भारथाराम, नीम्बू पुत्री सकुराराम निवासी जोगियों की दड़ी पुलिस थाना सदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों ने गांव माताजी की भाखरी में रात के समय में बकरियां चुराना कबूल किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस बकरियां बरामदगी के संबंध्ध में पूछताछ कर रही है। वहीं टैक्सी को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.