लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में CM ममता बनर्जी का विरोध, लगे GO Back के नारे
लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में CM ममता बनर्जी का विरोध, लगे GO Back के नारे
🟡 पश्चिम बंगाल की CM और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को लंदन में विरोध का सामना करना पड़ा है। जब ममता बनर्जी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में भाषण दे रही थीं, उसी बीच हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि SFI यानी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र नेताओं ने CM के खिलाफ ‘Go back’ के नारे लगाए। उन्होंने ममता बनर्जी पर हिंदुओं की हत्या करवाने का आरोप भी लगाया।
दरअसल, CM ममता बनर्जी लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में स्पीच देने पहुंची थीं। वे महिलाओं, बच्चों और वंचित वर्गों के विकास पर भाषण दे रही थीं। लेकिन भाषण के बीच में ही कुछ छात्रों ने हंगामा कर दिया और ममता बनर्जी के खिलाफ Go back के नारे लगाने लगे। इस घटना की जिम्मेदारी छात्र संगठन SFI ने ली है। छात्रों ने पोस्टर लेकर ममता बनर्जी का विरोध किया और “पश्चिम बंगाल में हिंसा बंद करो” जैसे नारे लगाए। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज घोटाले और जादवपुर यूनिवर्सिटी हिंसा का भी जिक्र किया। हंगामा कर रहे छात्रों को CM ममता बनर्जी ने उसी वक्त कड़े शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का मंच नहीं है, अगर लड़ना है तो बंगाल आकर लड़ो। CM ने यह भी कहा कि दीदी किसी से नहीं डरती, रॉयल बंगाल टाइगर की तरह चलती है। आरजी कर मामले पर पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसियों के पास है▪️