महिला द्वारा पुलिस को झूठी शिकायत देना उल्टे ही महिला को पड़ गया भारी
महिला द्वारा पुलिस को झूठी शिकायत देना उल्टे ही महिला को पड़ गया भारी
पुलिस के द्वारा आईपीसी की धारा 182 के तहत की गई अब कार्यवाही
महिला ने कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की शिकायत दी
2024 में अभी तक 22 मामलों में आईपीसी की धारा 182 के तहत लिया एक्शन
फतह सिंह उजाला
हेलीमंडी 15 फरवरी । पुलिस जांच में अक्सर यह सामने आता है कि शिकायतकर्ता द्वारा किसी व्यक्ति से द्वेष/रंजिश या अन्य किसी कारण से पुलिस में झूठी शिकायत भी की जाती है। इसलिए अब गुरुग्राम पुलिस द्वारा झूठी शिकायत देने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया 14 फरवरी बुधवार को एक महिला ने पुलिस चौकी हेली मंडी, में एक शिकायत कुछ व्यक्तियों द्वारा इसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करने के संबंध में दी गई, जिस शिकायत पर थाना पटौदी, में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस चौकी हेली मंडी, की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में जांच की गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता तथा आरोपियों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है । जिसकी रंजिश रखते हुए शिकायतकर्ता ने आरोपी के विरुद्ध शिकायत दी। उपरोक्त अभियोग में जांच के दौरान शिकायत झूठी पाई जाने पर अभियोग उक्त में शिकायतकर्ता महिला के विरुद्ध आईपीसी की धारा 182 के तहत कार्यवाही की गई। झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस वर्ष 2024 में जांच के दौरान शिकायत/अभियोग में लगाए गए आरोप झूठे ज्ञात होने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ अब तक कुल 22 मामलों में धारा 182 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
Comments are closed.