राज्य स्तरीय भारोत्तोलन एवं खेलो हरियाणा भारोत्तोलन प्रतियोगिता में वैश्य पब्लिक स्कूल की लड़कियों ने लहराया जीत का परचम
हरियाणा स्कूल राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में वैश्य पब्लिक स्कूल की 6 छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दृष्टि कौशिक अपनी वेट केटेगरी में गोल्ड मैडल जीत कर चैंपियन बनी। ऋषिका सिंह, सानिया, श्रुति, महक एवं भूमिका इन पांचो खिलाड़ियों ने सिल्वर मैडल जीता और चैंपियनशिप ट्राफी जीतकर अपने विद्यालय एवं अपने रोहतक जिले का नाम रोशन किया।
16 से 18 दिसंबर 2022 यमुनानगर में आयोजित खेलो हरियाणा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विद्यालय से 4 छात्राओं ने भाग लिया। दृष्टि कौशिक ने 64 किलो भारवर्ग में सिल्वर मैडल एवं 3000 रुपए का नकद पुरस्कार, ऋषिका सिंह ने 49 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक एवं 2000 रुपए नकद पुरस्कार जीत कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया और सानिया एवं श्रुति प्रतिभागी रही।
खिलाडियों के विद्यालय पहुँचने पर वैश्य शिक्षण संस्था के माननीय प्रधान श्री नवीन कुमार जैन जी, गवर्निंग बॉडी मेंबर श्री राजेश नवल जी, उप- प्राचार्या श्रीमती रीतू बत्रा जी ने सभी खिलाडियों को सम्मानित किया और जीवन में इसी तरह से आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी एवं उप- प्रधान दीपक जिंदल जी, महासचिव राजेंद्र बंसल जी, सह- सचिव श्री श्याम लाल गर्ग जी, कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग जी, स्कूल प्राचार्या सुश्री सुषमा सुहाग जी ने खिलाडियों ने इस जीत पर बधाई दी । इस अवसर पर श्री ब्रिजेश कौशिक (HOD स्पोर्ट्स एवं वेटलिफ्टिंग कोच वैश्य पब्लिक स्कूल), लेफ्टिनेंट नवीन, सेकंड-लेफ्टिनेंट निशान्त, श्री नरेंद्र गोयल (वैश्य कॉलेज रोहतक ) उपस्थित रहे ।
Comments are closed.