लव जिहाद के आरोपित को ब्लैकमेल करने वाली युवती सतना से गिरफ्तार
Love Jihad: लव जिहाद के आरोपित को ब्लैकमेल करने वाली युवती सतना से गिरफ्तार
मंडला। लव जिहाद के मामले में आरोपित दानिश अहमद की गिरफ्तारी से पहले उसे ब्लैकमेल करने वाली युवती रौनक खान उर्फ साजरून को सतना जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ब्लैकमेलरों के गिरोह की ये चौथी आरोपित है। तीन आरोपितों दीप्ति कौर, अशफाक खान, सज्जाद अली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है। ब्लैकमेलरों के गिरोह के दो अन्य सदस्य असगर कुरैशी और जैकी चंद्रोल पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं। मंडला एसडीओपी अश्विनी कुमार ने बताया कि रौनक खान को सतना से गिरफ्तार कर शुक्रवार को मंडला लाया जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।
दो अन्य आरोपित अभी भी फरार
मंडला कोतवाली पुलिस ने अशफाक खान, असगर कुरेशी, सज्जाद उर्फ राजा अली, रौनक खान उर्फ साजरून, दीप्ति कौर और रोहित उर्फ जैकी चंद्रौल पर धारा 384, 386, 388, 120 बी, 506 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। एसडीओपी ने बताया कि दो अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार यह मामला है लव जिहाद के मामले में आरोपित दानिश अहमद की गिरफ्तारी से पहले उसके साथ ब्लैकमेलिंग करने और उसे सुनियोजित तरीके से सेक्स स्कैंडल में फंसाने तथा डराने धमकाने का प्रयास करना। लव जिहाद के आरोपित दानिश अहमद के पिता सिद्दीक अहमद ने कोतवाली पुलिस के समक्ष ऑडियो और वीडियो प्रस्तुत करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि दानिश को सुनियोजित तरीके से सेक्स रैकेट में फसाया गया है। प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने उक्त छह आरोपितों पर मामला कायम किया है। दूसरी ओर दानिश अहमद पर महिला थाने में 376, 376 (2) एम, एससीएसटी एक्ट, धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। दानिश अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.