गाजियाबाद काम से घर लौट रहे युवक पर मौत झपट्टा, वीवीआईपी मॉल में करता था नौकरी
गाजियाबाद काम से घर लौट रहे युवक पर मौत झपट्टा, वीवीआईपी मॉल में करता था नौकरी
गाजियाबाद : गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी मॉल में काम करने वाले एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह शाम के समय घर जा रहा था। इस दौरान एक अज्ञात वाहन टक्कर मार कर चला गया। मृतक के पिता ने थाने में मामले की शिकायत दी है। नंदग्राम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
मुरादनगर निवासी अजय कुमार गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी मॉल में काम करता था। अजय कुमार के पिता कृष्णपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वे मुरादनगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा वीवीआईपी मॉल में काम करता था। शाम के समय जब वह अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर भाग गया। वह मोटरसाइकिल से गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता कृष्णपाल की तहरीर पर नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या कहती है पुलिस
नंदग्राम एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक अजय कुमार के पिता कृष्ण पाल की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.