गाज़ियाबाद सिपाही ने सड़क पर युवक को गिरा-गिराकर पीटा , वीडियो वायरल –
गाज़ियाबाद सिपाही ने सड़क पर युवक को गिरा-गिराकर पीटा , वीडियो वायरल –
गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक को सड़क पर गिराकर लात घूसों से पीट रहा है। युवक नीचे पड़ा हुआ है और वर्दीधारी पुलिसकर्मी लगातार वार कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी उस पर पैर में पहने जूतों से भी वार कर रहा है। पास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो 14 अगस्त की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी युवक की बुरी तरह से पिटाई कर रहा है। इस घटना को कुछ लोग देख रहे हैं। इस प्रकार पिटाई होता देख किसी की भी हिम्मत युवक को बचाने की नहीं हो रही है। सिपाही पहले युवक को तमाचे और घूंसे मार रहा है। उसके बाद नीचे गिरे युवक के सीने में बूट से वार करता है। इसके बाद कुछ लोग सिपाही को ऐसा करने से मना भी करते हैं और कहते हैं कि रहने दो वरना मर जाएगा। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। उसके बाद कविनगर थाना एसएचओ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे सिपाही का नाम रिंकू राजौरा है। वह मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है। एसीपी ने बताया कि इस वीडियो से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इस प्रकार का कृत्य पुलिसकर्मी को नहीं करना चाहिए था। सिपाही रिंकू राजौरा ने बताया कि युवक उसकी बहन को छेड़ता था, जिस वजह से उसकी पिटाई की गई।
पुलिस का एक्शन
एसीपी ने बताया कि यदि युवक सिपाही की बहन को परेशान करता था। तब भी सिपाही को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करनी चाहिए थी। फिलहाल पुलिस की छवि को खराब करने के अपराध में सिपाही रिंकू राजौरा को निलंबित किया गया है।
Comments are closed.