विद्यालय में त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विद्यालय में त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्रधान संपादक योगेश
पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बासकुशला(6622), गुरुग्राम में प्राचार्या अंजु शर्मा ने अध्यापको व विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर में त्रिवेणी- नीम, पीपल व बरगद के पौधे लगाकर विद्यार्थियों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
प्रात: कालीन सभा में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अंजु शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि पौधारोपण द्वारा ही वातावरण को बेहतर बनाया जा सकता है। आज औद्योगिकरण की होड़ में पेड़ों की अंधाधुन्ध तरीके से कटाई की जा रही है। अगर आज हम पर्यावरण के महत्व को नही समझे तो आगामी समय में इसके परिणाम बहुत ही भयावह होंगे। पृथ्वी पर जीवन असंभव हो जायेगा। कोरोना काल में आप ऑक्सीजन के महत्व के बारे में समझ गए होंगे। पर्यावरण को बचाने का केवल एक ही तरीका है कि हम सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़- पौधे लगाए।
इस अवसर पर विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता व हसला के राज्य सचिव सुशील कटारिया ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों को कम से कम एक पौधा लगाकर जब तक वह बड़ा न हो जाए तब तक उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मौलिक मुख्य अध्यापक बिमल शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता डाo सोनिया भारद्वाज, नीलम रानी, गायत्री, सुनीता कुमारी, प्रियंका मालिक, किरण कुमारी, सीमा रानी, अनिता कुमारी समेत सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
Comments are closed.