Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जी.ए.वी. पब्लिक स्कूल महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला/बच्चों विरूद्ध अपराधों, साईबर अपराधों व नशा मुक्ति सहित विभिन्न जानकारी देकर किया जागरूक

24

महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला/बच्चों विरूद्ध अपराधों, साईबर अपराधों व नशा मुक्ति सहित विभिन्न जानकारी देकर किया जागरूक।

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम: विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार व विरेन्द्र विज IPS, पुलिस उपायुक्त यातायत, गुरुग्राम की देखरेख में महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से डॉ कविता,एसीपी CAW ईस्ट,गुरुग्राम व इंस्पेक्टर सुमन प्रबंधक महिला थाना ईस्ट सैक्टर-51, गुरुग्राम तथा थाना की पुलिस टीम व दुर्गा शक्ति स्टाफ ने आज दिनांक 09.12.2023 को जी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम में विशेष कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, नशामुक्ति, साइबर अपराधों,डॉयल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। ▪️इस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली विद्यार्थियों, टीचर/स्टॉफ व स्कूल कर्मचारियों को महिलाओं/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों, नशे से दूर रहने, नशा मुक्ति, अपराधों से बचाव व अपराध होने उपरान्त उनके उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

अपराधों के लिए कानून में दिए गए प्रावधानों व सजा इत्यादि के बारे में भी पुलिस टीमों द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया। ▪️इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस की डायल-112 व दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन/ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डायल-112 ऐप को इंस्टॉल करके ऐप में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, पता इत्यादि एक बार अपडेट करना है, उसके बाद जब भी किसी असुरक्षित परिस्थिति में पुलिस सहायता की जरूरत हो तो डायल-112 ऐप से माध्यम से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है और उस समय पीड़िता को अपना नाम मोबाईल नंबर व पता/लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस को पीड़ित का पता/लोकेशन मोबाईल नंबर इत्यादि डायल-112 ऐप के माध्यम से प्राप्त होंगे और पीड़िता को तत्परता से पुलिस सहायता मिलेगी।

यह ऐप पीड़िता और पुलिस दोनों के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करती है और यह अपराधों को रोकने में प्रभावी रूप से कार्य करती है। इस दौरान इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। ▪️इन आयोजनों में उपस्थित छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना या अंदेशा होने पर उसकी सूचना किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें, पुलिस आपकी सेवा में सदैव (24X7) तत्पर है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading