Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

देश की उन्नती में कश्मीरियों  के योगदान की एक अलग पहचान : गौरव गौतम

0 4

देश की उन्नती में कश्मीरियों  के योगदान की एक अलग पहचान : गौरव गौतम

विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा में कश्मीरियों ने योगदान  दिया

खेल राज्य मंत्री गुरुग्राम में कश्मीरी सांस्कृतिक महोत्सव ‘पुंबुच में मुख्यातिथि

कार्यक्रम पुंबुच सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन ‌द्वारा आयोजित किया गया 

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम, 14 अप्रैल। हरियाणा के सपोर्ट स्टट मिनिस्टर गौरव गौतम ने कहा कि कश्मीर हमारे देश का ताज है। देश की उन्नती में कश्मीरी लोगों के योगदान की एक अलग पहचान है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा में अपना योगदान किस प्रकार दिया जाए। कश्मीरी पंडितों से हमे इसकी प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री गौतम रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 66 स्थित जॉय स्ट्रीट में आयोजित कश्मीरी सांस्कृतिक महोत्सव ‘पुंबुच में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम पुंबुच सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन ‌द्वारा आयोजित किया गया था।

खेल राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे युग में पैदा हुए हैं। जिसमें हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रूप में दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता मिला है। जिन्होंने  धारा 370 को हटाकर गुरुग्राम व कश्मीर की धरती को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया। आज कश्मीर अपनी प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 

कश्मीर से आतंकवाद जड़ से खत्म

उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में तरक्की की नई राह खुल रही हैं। धारा 370 हटने के बाद आज बड़े औधोगिक संस्थान वहाँ निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं। नई टनल बनने के बाद यातायात व्यवस्था भी सुगम हो रही है। खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से आतंकवाद जड़ से खत्म होगा व कश्मीरी पंडितों का खोया हुआ सम्मान उन्हें पुनः वापस मिलेगा।  खेल राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में लेखिका योगेश्वरी भट्ट की पुस्तक शिवसूत्र एवं स्पंदकारिका व शिव योगिनी लेलेश्वरी का विमोचन भी किया। 

कलाकारों द्वारा भावपूर्ण गायन प्रस्तुतियां

महोत्सव में कश्मीरी संस्कृति को परिभाषित करने वाली जीवंत परंपराओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों को उजागर करने के दृष्टिगत जम्मू के जगती कैंप के नर्तकों ‌द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शन, श्रीनगर के चकरी कलाकार तथा जम्मू, दिल्ली एनसीआर  के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण गायन प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर योगिंदर टीकू, राहुल वली,  रोहित भट्ट, प्रीति सप्रू,  गोपी सप्रू,  पुंबुच फाउंडेशन ‌की संस्थापक निदेशक सुपर्णा सप्रू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading