जोधपुर की स्टील फैक्ट्री में गैस रिसाव
BREAKINGजोधपुर की स्टील फैक्ट्री में गैस रिसाव:भट्टी से लीकेज के बाद गर्म गैस चारों तरफ फैली, मैनेजर समेत 10 कर्मचारी झुलसे
जोधपुर
घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
जोधपुर शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र के सनसिटी स्टील फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। इसकी चपेट में आने से 10 कर्मचारी झुलस गए। घटना के तुरंत बाद सेफ्टी वॉल्व फटने से रिसाव कंट्रोल हुआ। लेकिन, रिसाव के दौरान गर्म एयर से कर्मचारी चपेट में आ गए। सभी को शहर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल लाया गया।
फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि वो स्टील फैक्ट्री में भट्टी पर काम कर रहे थे। शाम करीब 6:30 स्टील की भट्टी में अचानक से गैस निकली। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही गर्म गैस की एयर चारों तरफ फैल गई। ग गई। हालांकि फैक्ट्री में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम से रिसाव को कंट्रोल किया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
बोरानाडा एसीपी जय प्रकाश अटल ने बताया कि मुरैना क्षेत्र में सनसिटी स्टील फैक्ट्री में गैस रिसाव से आग की सूचना मिली थी। इस पर तुरंत ही दो टीमों को मौके पर रवाना किया गया।
Comments are closed.