मोबाइल की दुकानों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा:7 नकबजन गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे वारदात
जोधपुर प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गैंग के लोग नशे के लिए चोरी की वारदात करते थे।
शहर में लगातार बढ़ रही मोबाइल दुकान में चोरी की वारदातों का बासनी थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने गैंग के 7 जनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गौरतलब है कि शहर में पिछले 10 दिनों में 1 दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। चोरी का तरीका भी एक जैसा ही होने की वजह से इसमें एक की गैंग का हाथ होने का अंदेशा था।
बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि 20 मार्च को किशोर पुत्र उगमाराम भाटी ने रिपोर्ट दी कि सांगरिया बाईपास पर उसकी मोबाइल की दुकान है। 18 मार्च को रात में अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे कुल 09 मोबाईल फोन व 20 हजार रुपए चुराकर ले गए।
थानाधिकारी ने बताया मामले को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर टीम का गठन किया गया। टीम ने दुकान के आस पास की जगह पर रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। करीब एक दर्जन संदिग्ध से पूछताछ की गई। जिसके आधार पर वारदात करने वाले की चोरों की पहचान की गई।
पुलिस ने घटना में शामिल कानाराम (24) पुत्र पप्पूराम भील, निवासी कृष्ण लीला नगर बालाजी रोड भील बस्ती बोरानाडा, सागर भील (21) पुत्र सुरज भील, गोपाल (21) पुत्र हडमानाराम भील को दस्तयाब किया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने इसके 7 मोबाईल, 1 टेबलेट भी बरामद किया है।
वहीं पकड़े गए संदिग्ध बीजाराम उर्फ विजय (25) पुत्र पप्पुराम भील, निवासी कृष्ण लीला नगर बालाजी रोड़ भील बस्ती बोरानाडा, अखाराम (28) पुत्र सुरजाराम भील, नरेश (26) पुत्र दादूराम मेघवाल निवासी बोरानाडा, सूरज (20) पुत्र भानाराम भील उम्र 20 वर्ष निवासी कृष्ण लीला नगर बालाजी रोड भील बस्ती बोरानाडा से पूछताछ करने पर चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ।
आरोपियों ने हल्का थाना विवेक विहार, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व बोरानाडा, सूरसागर थाना क्षेत्र में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने की वारदातें करना स्वीकार किया है। जिन्हें बासनी पुलिस ने धारा 151, 107 के तहत गिरफ्तार किया। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बोरानाडा, चौपासनी , हाउसिंग बोर्ड, विवेक विहार को सूचना दी गई।
कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई सुलोचना, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, साइबर सेल के प्रेम चौधरी, कांस्टेबल दलाराम, नरेन्द्रसिंह, दिनेश, राकेश कुमार शामिल रहे।
बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया रोड पर मोबाइल दुकान में हुई चोरी को लेकर 20 मार्च को मामला दर्ज करवाया गया।
बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया रोड पर मोबाइल दुकान में हुई चोरी को लेकर 20 मार्च को मामला दर्ज करवाया गया।
कब कब हुई चोरी की वारदात
लोकेशन- कायलाना चौराहा
सूरसागर थाना क्षेत्र के कायलाना चौराहा पर भरत सोलंकी की रजनी इंटरप्राइजेज नाम की मोबाईल शाॅप है। यहां पर 8 मार्च की देर रात 1 बजकर 46 मिनट पर दुकान का शटर मोड़कर चोरी की वारदात हुई। चोर यहां से गल्ले में रखे 70 हजार रूपए, 3 महंगे मोबाइल चुराकर ले गए। सुबह दुकान खोलने पर मालिक को चोरी का पता चला। इसके बाद 9 मार्च को सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
लोकेशन- पाल बालाजी रोड
9 मार्च को सर्विस सेंटर में चोरी
चैपासनी हाउसिंग बोर्ड में ही रोहित माथुर की बजरंग मोबाइल नाम से शाॅप मेड़तिया गार्डन के सामने है। यहां पर दो चोर शटर मोड़कर अंदर घुसे। इस दुकान में मोबाइल सर्विस किए जाते हैं। इसके चलते कई कस्टमर के मोबाइल सर्विस के लिए आए थे। यहां पर घुसे दो चोर 6 स्मार्टफोन और 18 हजार रूपए केश लेकर चले गए। सीसीटीवी में चोरी की यह पूरी घटना कैद हो गई।
अगले दिन एक और दुकान में चोरी
घटना के बाद अगले ही दिन 10 मार्च को रोहित माथुर की बिड़ला स्कूल के सामाने गंगाणा रोड पर बजरंग मोबाइल में चोरी की वारदात हुई। बैखौफ चोर यहां 10 मार्च को दुकान का शटर मोड़कर अंदर घुसे। चोर गल्ले में रखे 41 हजार रूपए, 4 मोबाइल और एसेसरीज चोरी की ले गए। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दो युवक दुकान में चोरी करते नजर आ रहे हैं। चोरी की इस दोनों वारदात में एक ही बाइक का प्रयोग किया गया।
12 मार्च को टूटे 4 दुकानों के ताले
12 मार्च की रात भी चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात की गई जिसमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के राधे मोबाइल कैलाश मेगा मार्ट और पास की 2 अन्य दुकानों में वारदात हुई।
18 मार्च सांगरिया रोड पर हुई चोरी
बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया रोड स्थित किशोर माली की मोबाइल की शॉप में 18 मार्च को रात्रि 11:44 पर उसे अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर मोड कर 20000 पर रोकड़ चूरा लिए। इसके अलावा दुकान में रखे 9 महंगे स्मार्टफोन भी ले गए। अगले दिन पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई ।
Comments are closed.