Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बाड़मेर हरियाणा की गैंग 700KM दूर बाड़मेर आकर कर रही चोरी

19

बाड़मेर हरियाणा की गैंग 700KM दूर बाड़मेर आकर कर रही चोरी:बसों में चढ़कर पैसेंजर का रखा कीमती सामान चुराते, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने बसों में रखे सामान को चोरी करने वाली गैंग खुलासा करते हुए हरियाणा राज्य की गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया। गैंग लंबे समय से बसों में सवार होने वाले पैसेंजर की बैग, अटैची से सामान चोरी करते थे। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस चोर से माल बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, चोरी की अन्य वारदातों और गैंग के अन्य सदस्यों को लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, बायतु कोलू गांव निवासी मनोहरसिंह पुत्र बाबूसिंह ने कोतवाली थाने में 23 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक मैं और मेरी पत्नि चौहटन सर्किल बाड़मेर से रतरेड़ी गांव जाने के लिए सर्किल पर प्राइवेट बस में बैठा और बस में अटैची रखी हुई थी। चोरों ने अटैची खोलकर सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरेापियों की तलाश शुरू की।

मामला दर्ज कर खंगाले सीसीटीवी फुटेज, गैंग के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी गंगाराम खावा ने बताया कि एसपी दिगंत आनंद के निर्देशानुसार स्पेशल टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की। टीम के सदस्यों ने चौहटन सर्किल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की इतला पर संदिग्ध आरोपी बीता पुत्र करतार निवासी गणेश कॉलोनी, हिसार, हरियाणा को हिरासत में लिया। चार दिन तक गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई में सीआई गंगाराम, एएसआई लादूराम, कांस्टेबल रूपसिंह, केसराराम, रतनसिंह, मोहनी व नरेंद्रकुमार शामिल रहे।

गैंग बसों में सफर करने वाले यात्रियों पर निगरानी रखती थी

पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य हरियाणा के रहने वाले है। करीब 700 किलोमीटर दूर बाड़मेर में आकर आरोपी बसों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के सामान को निशाना बनाते है। गैंग के ज्यादातर लोग जिस यात्री के पास अटैची देखते है, उसी को निशाना बनाते है। बस में एक साथ 5-6 लोग चढ़ते है और जहां अटैची रखी होती है उसके आसपास खड़े हो जाते है। लोग सवारियां समझ कर विश्वास कर लेते है, लेकिन इस बीच घेराबंदी में खड़े ये बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग जाते है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading