गडकरी ने कर दिया ऐलान, 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे
गडकरी ने कर दिया ऐलान, 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे
देहरादून: उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे अगले साल यानी 1 जववरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर मात्र 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा। गडकरी ने बताया कि मैं दिल्ली से देहरादून सड़क मार्ग से आया हू। यहां मैंने देखा कि हाईवे में अभी कुछ और काम करने की जरूरत है। अभी तक हुए काम से मैं संतुष्ट नहीं हूं। गडकरी ने कहा कि इतिहास, संस्कृति और विरासत हमारी बड़ी ताकत है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ में रोपवे का काम भी शुरू हो गया है। इससे यात्रा और सुगम हो जाएगी।
Comments are closed.