मणिपुर में महिलाओं पर बर्बरता और हत्या के विरोध में रोष प्रकट हरियाणा सरकार मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी लगाए नारे फतह सिंह उजाला पटौदी 31 जुलाई । दिल्ली के बाद पंजाब में सत्तासीन हुई आम आदमी पार्टी के द्वारा अब हरियाणा में सत्तासीन होने के लिए आम आदमी से जुड़े हुए संवेदनशील मुद्दों को लेकर लोगों के बीच पहुंचने तथा बिजली सफाई कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला आरंभ कर दिया गया है । इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा हेली मंडी नगरपालिका इलाके में देर रात फ्री और सस्ती बिजली के मुद्दे को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर विभिन्न बाजार और मुख्य मार्गो से होते हुए श्री राम चौक पर समाप्त हुआ। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कुलदीप यादव करतार सिंह नैनवा सुदेश सुरेश सैनी अशोक राव रामकिशन रेवाड़ीया विजय सिंह सदानंद मुकेश गुप्ता पिंकी वर्मा सीमा शर्मा मनीषा परी कुल्लू प्रिया रवीना सहित और भी समर्थक एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के बाद दिल्ली और पंजाब में निशुल्क बिजली उपलब्ध करवा सकती है, तो फिर हरियाणा में क्यों नहीं करवा सकती। प्रदर्शनकारियों ने कहा आदमी से लिया गया टैक्स को सुविधाओं के रूप में आम आदमी को वापस देना , यही आम आदमी पार्टी की कार्यनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा भी है । इसी मौके पर कैंडल मार्च और प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी की महिला पदाधिकारियों का कहना था कि मणिपुर में 3 महीने से अधिक समय से हिंसा का खुला खेल खेलते हुए वहां नरसंहार का सिलसिला बना हुआ है । सबसे चिंताजनक बात महिलाओं को निशाना बनाना चीरहरण करना और अश्लीलता की हद पार करते हुए बेबस और लाचार महिलाओं की हत्या किया जाना है । इतना सब कुछ होने के बावजूद केंद्र सरकार और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृहमंत्री भी खामोशी बनाए हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब देश की आम जनता, भाजपा की राजनीति जोकि फूट डालो राज करो , को भलीभांति पहचान चुकी है। आने वाले समय में होने वाले विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता और आम आदमी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुका है।

Comments are closed.