12 साल की रंजिश: जालंधर में सरपंच ने की युवक की हत्या आरोपियों ने इतना पीटा की चली गई जान
पंजाब में कानून का कोई डर नही करीब 12 साल पुराना हत्या के प्रयास का केस वापस न लेने पर शिकायतकर्ता के 19 साल के बेटे सौरव की हत्या कर दी। थाना लांबड़ा में मृतक सौरभ के भाई विशाल की शिकायत पर इकबाल सिंह, हनी, हरमन वासी फूलपुर कॉलोनी और प्रतापपुरा के गांधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है
12 साल पुरानी रंजिश में सरपंच ने करियाने की दुकान पर काम करने वाले 19 साल के युवक को बुरी तरह पीट दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने सरपंच इकबाल सिंह सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। परिजनों ने थाना लांबड़ा के प्रभारी पर निष्पक्ष जांच के सवाल खड़े किए तो एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने जांच सीआईए स्टाफ प्रभारी पुष्प वाली को सौंप दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक करीब 12 साल पुराना हत्या के प्रयास का केस वापस न लेने पर शिकायतकर्ता के 19 साल के बेटे सौरव की हत्या कर दी। थाना लांबड़ा में मृतक सौरभ के भाई विशाल की शिकायत पर इकबाल सिंह, हनी, हरमन वासी फूलपुर कॉलोनी और प्रतापपुरा के गांधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
उधर, मृतक के विशाल ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो संस्कार नहीं करेंगे। इंसाफ के लिए एसएसपी दफ्तर के बाहर शव रख कर प्रदर्शन करेंगे। विशाल वासी कल्याणपुर कॉलोनी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि छोटा भाई सौरव करियाना दुकान में नौकरी करता है। आठ फरवरी की रात करीब 9:30 बजे हनी यह कहकर उसे साथ ले गया था कि ढाबा में खाने-पीने जाना है। उसे साजिश के तहत इकबाल ने बुलाया था।