Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

2023 नए साल पर गाड़ियों से लेकर गैस सिलेंडर तक के बढ़ गए दाम, इन सरकारी नियमों में हुआ बदलाव

17

2023:नए साल पर गाड़ियों से लेकर गैस सिलेंडर तक के बढ़ गए दाम, इन सरकारी नियमों में हुआ बदलाव
नया साल यानी 2023 शुरू हो चुका है। हर नए साल या महीने की शुरुआत में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होते हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। 1 जनवरी से भी कई बड़े महत्वपूर्ण परिवर्तन लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज, कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट, गाड़ियों के दाम और बैंक लॉकर शामिल हैं।

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज
केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को इस बार न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। सरकार की ओर से ब्याज दर में 1.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के एक साल के टर्म डिपाजिट पर ब्याज 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 6.60 प्रतिशत हो गया है। वहीं, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज 7.00 प्रतिशत, किसान विकास पत्र पर ब्याज 7.20 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.00 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

एक जनवरी, 2023 से देश में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है।
अब दिल्ली में यह 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का मिल रहा है।देश में एक जनवरी, 2023 से कई बड़े ब्रांड्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसमें टाटा, हुंडाई, किआ, एमजी मोटर्स, मर्सिडीज और ऑडी का नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने 90,000 रुपये से लेकर पांच प्रतिशत तक अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं।

बैंक लॉकर के नियम बदले
आरबीआई की ओर से बनाए गए बैंक लॉकर के नए नियम आज से लागू हो गए हैं। इसके बाद बैंक लॉकर में रखे गए सामान में कोई नुकसान होता है, तो फिर बैंक की जिम्मेदारी तय होगी। अगर आपका पहले से ही बैंक में लॉकर है, तो फिर आपको नया लॉकर एग्रीमेंट भी बैंक के साथ साइन करना होगा।

हेल्थ इश्योरेंस के लिए केवाईसी हुई अनिवार्य
एक जनवरी, 2023 से हेल्थ इश्योरेंस कराते समय केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे क्लेम के प्रोसेस में तेजी आएगी। वहीं, पॉलिसी को रिन्यूएबल और अपडेट करने में पहले के मुकाबले आसानी होगी।

इनवेस्टर्स समिट में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित दस हजार मेहमान
दस से 12 फरवरी के बीच लखनऊ में होने जा रही ग्लोबल इनेवस्टर्स समिट में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री भी ग्लोबल समिट में भाग लेंगे। दुनिया के बीस देशों से करीब दस हजार मेहमान समिट में भाग लेने के लिए आ रहे हैं,अब तक आए 15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार ग्लोबल इनेवस्टर्स समिट के जरिए दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित कर रही है।मंत्रियों और अफसरों के विदेश दौरों का यह असर रहा कि अब तक 15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के मुताबिक ग्लोबल इनेवस्टर्स समिट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।दूसरे दिन 11 फरवरी को रक्षा मंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और 12 फरवरी को समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म करेंगी।इसके अलावा दुनिया के बीस चुनिंदा देशों से उनके प्रतिनिध और निवेशक भी आएंगे।करीब दस हजार मेहमान ग्लोबल समिट के दौरान राजधानी का आतिथ्य लेंगे। इतनी अधिक संख्या में मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर के जितने भी प्रमुख होटल हैं उनके कमरों को पहले ही आरक्षित कर दिया गया है। इसके अलावा मेहमानों को ठहराने के लिए टेंट सिटी भी बनाई जाएगी। ब्लाक वाइज फाइव स्टार टेंट सिटी में सभी तरह की सुविधाएं जिनमें रेस्तरा, स्पा, बिलियर्ड रूम, सोविनियर और कांफ्रेंस रूम होगा। मेहमानों के लिए शिल्प ग्राम में ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, ओडीओपी प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। डीएम के मुताबिक ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के तत्काल बाद ही जी-20 देशों के सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है इसके लिए भी सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading