इसी सत्र से बीए. ज्योग्राफी होनर्स की सुविधा छात्रों को उपलब्ध
इसी सत्र से बीए. ज्योग्राफी होनर्स की सुविधा छात्रों को उपलब्ध
कोलेज प्रबंधन ने शिक्षा विभाग तथा एमएलए का जताया आभार
विद्यार्थी ले रहे दिलचस्पी 40 में से 32 सीटों पर दाखिले पूरे
फतह सिंह उजाला
पटौदी। हरियाणा के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 01 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया चली हुई है । उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से इस सत्र 2022-2023 में विभिन्न कॉलेजों को नए कोर्स दिये गए है ।
इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय जाटौली हेली मंडी के प्राचार्य डा. जितेंद्र मलिक ने बताया कि जून माह में निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ नए सत्र में दिये जाने वाले कोर्साे को लेकर हरियाणा के प्रिन्सिपल की मीटिंग हुई थी। जिसमें जाटोली कालेज की ओर से बी. ए. ज्योग्राफी होनर्स नया कोर्स नए कोर्स के रूप में दिया जाना स्वीकृत हुआ था । किन्तु किसी कारणवश जो नए कोर्सों की लिस्ट जारी हुई उसमें इस कॉलेज को यह कोर्स दिया जाना छूट गया। जिससे विद्यार्थियों को बड़ी हताशा हुई ।
इसके उपरांत पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता को इस बारे में अवगत करवाया गया,। उन्होने कहा कि स्वयं चंडीगढ़ जा रहा हूँ , विद्यार्थियों को इसी सत्र से यह नया कोर्स पढ़ने को मिलेगा । इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 05 अगस्त को चिट्ठी जारी करके यह नया कोर्स जाटोली महाविद्यालय को स्वीकृत कर दिया । कॉलेज कि एड्मिशन नोडल अधिकारी डा. वंदना ने बताया कि विद्यार्थी इस नए कोर्स में काफी दिलचस्पी ले रहे है और केवल दो दिनों में 40 में से 32 सीटों पर दाखिले हो चुके है और बाकी 08 सीटों पर भी आवेदन आ रहे है। कॉलेज के प्राचार्य डा. जितेंद्र मलिक तथा एड्मिशन नोडल अधिकारी डा. वंदना ने विद्यार्थियों के लिए यह नया कोर्स देने पर पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता का आभार व्यक्त किया है।
Comments are closed.