पहली अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी, बस आधार कार्ड दिखाना होगा
पहली अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी, बस आधार कार्ड दिखाना होगा
🟡 जम्मू-कश्मीर में पहली अप्रैल से महिलाएं सरकारी बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। सफर के दौरान उन्हें आधार कार्ड दिखाना होगा, जो उनके लिए टिकट का काम करेगा। परिवहन विभाग ने इसे लेकर सभी तैयारियां पूर कर ली हैं। विभाग 31 मार्च से पहले तक विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन और स्मार्ट सिटी जम्मू व श्रीनगर की बसों में यह सुविधा मिलेगी। कंडक्टरों को POS मशीन में आधार कार्ड नंबर दर्ज कर टिकट देने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
बता दें JKRTC के बेड़े में वर्तमान में 488 बसों का संचालन होता है। इनमें अंतर राज्य, अंतर जिला और जिले में ही चलने वाली बसें शामिल हैं। JKRTC की बसों में प्रतिदिन 20 हजार यात्री सफर करते हैं, जबकि प्रति वर्ष यह संख्या अमरनाथ यात्रियों को जोड़कर 23.1 लाख तक रहती है। 2023-24 वित्तीय वर्ष में JKRTC ने 190.57 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था▪️