ताजनगर में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम: । आजाद हिन्द फौज के नायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष पर गांव ताजनगर में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नरेन्द्र नोरंग ने नेता जी सुभाष चंन्द्र बोस सहित तीन स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके नेता जी के जीवन व देश की आजादी में उनके योगदान पर विस्तार से परिचय दिया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए युवाओं से अपील की । नायब तहसीलदार नरेन्द्र नोरंग व सरपंच शिवताज प्रजापति , नीरू शर्मा पूर्व नगर पार्षद ने 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी राव परमानंद फाजिलपुर व कमला देवी विधवा स्व० रामजी लाल स्वतंत्रता सेनानी ताजनगर का शाल, फूलमाला, उपहार देकर सम्मान किया और उनका आर्शिवाद लिया I इस मौके पर नीरू शर्मा पूर्व नगर पार्षद फर्रूखनगर, सब इंस्पेक्टर योगेश ढ़िल्लो, पंचायत समिति की वाईस चेयरमैन सुनीता यादव फाजिलपुर, दिनेश कुमार सरपंच फाजिलपुर , प्रदीप यादव, राजीव यादव, भगवती देवी, रोहताश लम्बरदार, बाल किशन यादव, रंजीत सिंह, विक्रम, खुशीराम, नंदलाल, विजयपाल, विरन प्रजापति, बबली देवी, चंम्पा देवी, केलादेवी आदि मौजूद थे I
Comments are closed.