पीएम अन्न योजना में मुफ्त राशन व थैले
हेलीमंडी में महोत्सव की शुरुआत वार्ड नं 3,4,5 में की गई
फतह सिंह उजाला
पटौदी। प्रधानमंत्री अन्न योजना जिसके तहत हेलीमंडी में सभी गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोे मुफ्त राशन एवं मुफ्त थैले वितरित करने का दो दिन का अभियान वार्ड नंबर वार्ड नं 3,4,5 में डिपो धारक मनोज कुमार के डिपो से की गई ।
इस मौके पर हैलीमंडी नगर पालिका ’चेयरमैन सुरेश यादव, भा ज पा के वरिष्ठ नेता व पार्षद राजेन्द्र गुप्ता ,पार्षद नैनु शर्मा,भा ज पा हैलीमंडी मंडल उपाध्यक्ष पी एल वर्मा,किसान मोर्चा से विजयपाल चौहन,मंडल कोषाध्यक्ष विवेक सोनी,बूथ अध्यक्ष केदार नाथ’ मौजूद थे। जिसमें सैंकड़ो कि संख्या मे लोगो ने फायदा उठाया राशन व थैले वितरित किये गये। सब ने अपने विचार रखें और विस्तार से लोंगों को इस योजना के बारे बताया गया कि सब गरीब परिवारों को मुफ्त में प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो राशन हर महीने 4 महीने तक दिया जायेगा। इस योजना के तहत बहुत से गरीब परिवारों को फायदा होगा। सरकार द्वारा चलाई गई इस स्कीम के लिए माननीय प्रधानमंत्री ,हरियाणा के मुख्यमंत्री कि जमकर सराहना की गई ।
Comments are closed.