छात्राओं व अभिभावकों को उपलब्ध करवाए गए फ्री मेनुस्ट्रल कप
वर्ल्ड मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे
छात्राओं व अभिभावकों को उपलब्ध करवाए गए फ्री मेनुस्ट्रल कप
प्योर हार्ट्स ने कार्टरपुरी सरकारी स्कूल में चलाया अवेरनेस प्रोग्राम
500 छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक और स्कूली शिक्षिकाएं भी शामिल
11000 महिलाओं को मेंस्ट्रूअल कप देकर उन्हें सेनेटरी पैड मुक्त किया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, 28 मई । वर्ल्ड मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे को लेकर प्योर हार्ट्स संस्था द्वारा कार्टरपुरी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक स्कूली छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक और स्कूली शिक्षिकाएं भी शामिल हुई। सुबह प्रार्थना सभा के दौरान यह अवेयरनेस सेशन आयोजित किया गया। “प्योर हार्ट्स मेरी पहचान” द्वारा अभी तक करीब 11000 महिलाओं को मेंस्ट्रूअल कप देकर उन्हें सेनेटरी पैड मुक्त किया है। वही इस मुहीम में अब सरकारी स्कूल छात्राओं को भी जोड़ा जा रहा है ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ उन्हें बीमारियों से भी मुक्त रखा जा सके।
इस मौके पर प्योर हार्ट्स संस्था से शालू जोहर सहानी समेत उनकी टीम मौजूद रही। उन्होंने यहां पर पहले छात्रों को संस्था के बारे में बताया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा किस तरह से लोगों की मदद के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में फ्री मेडिकल कैंप से लेकर महिलाओं/छात्राओं के लिए मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल को लेकर कार्य किया जा रहा है। साथ ही इसके सही इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शर्मा व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। जिन्होंने मौजूदा छात्रों को इसके ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया।
इस अभियान से अब तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की कई महिलाओं और आशा वर्कर्स को जोड़ा जा चुका है ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अहम भागीदारी दिखाई जाए। प्योर हार्ट्स संस्था की ओर से जिले में गांवों, बस्तियों और सोसाइटियों में कार्यशालाओं का आयोजन हो रहा है। इससे पहले जिले के अलग-अलग एरिया में महिलाओं को यह दिए गए थे। इसी प्रयास के तहत, मंगलवार को सरकारी स्कूल में भी एक निशुल्क मासिक धर्म स्वच्छता कार्यशाला आयोजित की गई।
Comments are closed.