गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 9 में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन
सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 23 नवंबर । राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में आज स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर का आयोजन विजय डायग्नोस्टिक एवं दयाल नेत्र अस्पताल 32 माइल स्टोन, सेक्टर 15 के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया। इस शारीरिक स्वास्थ्य चेकअप में शुगर, ब्लड प्रेसर, नेत्र चिकित्सा व सम्पूर्ण स्वास्थ्य का चेकअप करवाया | महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती मधु अरोडा ने इस अवसर पर कहा कि आज कल की दैनिक दिनचर्या में थोड़े-थोड़े अंतराल पर समय निकालकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया जाना चाहिए ताकि किसी भी आकस्मिक बीमारी का पूर्ण पता चल सके और समय रहते उसका इलाज करवाया जा सके! महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर राजेश कुंडू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉक्टर मुकेश शर्मा, डॉक्टर मीनू शर्मा, अंजना शर्मा, कौशल फोगाट, डॉक्टर सतीश यादव व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सतीश यादव थे। महाविद्यालय परिवार ने इस सराहनीय कदम के लिए डॉक्टर सतीश यादव की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Comments are closed.